सीधी(मध्यप्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह पूरे देश में यह कहते हैं कि किसानों का कर्ज माफ हुआ, जबकि सच्चाई यह है कि किसी गरीब किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ. पीएम मोदी ने कहा कि यह कितना झूठ बोलते हैं मुझे समझ नहीं आता.
अब देश का हर चौकीदार जाग चुका है और नए भारत के सपने के साथ आगे बढ़ रहा है।
देश ने कमजोर और मजबूर सरकार बनाने के सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया है: पीएम मोदी #DeshModiKeSaath pic.twitter.com/ZcwxG5XlNt
— BJP (@BJP4India) April 26, 2019
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस गरीबों के मुंह से निवाला छीन रही है. गरीब बच्चों और माताओं के पोषक आहार के लिए केंद्र से पैसे भेजे जाते हैं, जिसे राज्य की सरकार चुरा रही हैं, वही पैसा तुगलक रोड में पकड़ा जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है.
मध्य प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी का वादा कांग्रेस ने किया था, पर क्या कर्ज माफ हुई?
लेकिन देश में घूम-घूमकर कह रहे हैं कि कर्ज माफ कर दिय है।
कांग्रेस की इतना झूठ बोलने की आदत है कि मैं तो हैरान हूं: पीएम मोदी #DeshModiKeSaath pic.twitter.com/AdhvKXNkDP
— BJP (@BJP4India) April 26, 2019
इसलिए जब उनके किसी नेता पर कार्रवाई होती है, तो वे हल्ला मचाते हैं.प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में 30 साल के बाद दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ केंद्र सरकार बनी थी और उसमें मध्य प्रदेश का बहुत बड़ा योगदान था.

