मिथिलेश
पटना : बिहार की सीवान लोकसभा सीट पर इस बार दोनों ही गठबंधन की उम्मीदवार बाहुबलियों की बीवियां हैं. दोनों नामचीन हैं. पहली जदयू की कविता सिंह और उनके मुकाबले मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी राजद से िहना शहाब हैं. शहाबुद्दीन तिहाड़ जेल में बंद हैं, जबकि कविता सिंह के पति अजय सिंह जमानत पर बाहर हैं. शहाबुद्दीन का कुनबा िहना शहाब के पक्ष में निकल पड़ा है. यादव, मुस्लिम और शहाबुद्दीन के पक्ष के अन्य मतदाताओं की गोलबंदी के प्रयास शुरू हैं. दूसरी ओर मुकाबले में आयी कविता सिंह के पक्ष मेे एनडीए के वोटरों की गोलबंदी की कोशिशें शुरू हैं. कविता सिंह के समर्थकों का दावा सवर्ण और अति पिछड़ी जाति के मतदाताओं पर है. सीवान में भाकपा माले भी मजबूती से खड़ा है. पार्टी ने पूर्व विधायक अमरनाथ यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
दो बार लोस चुनाव लड़ चुकी हैं हिना
शहाबुद्दीन की पत्नी िहना शहाब 2009 और 2014 में लोस चुनाव लड़ चुकी हैं. इस बार भी राजद ने िहना को उम्मीदवार बनाया है. शहाबुद्दीन को जब सजा हुई और वह चुनाव लड़ने से वंचित हो गये, तो पत्नी िहना शहाब को घर की दहलीज से बाहर निकलना पड़ा.
सास की विरासत बढ़ाना चाहती हैं कविता
विधायक जगमातो देवी के निधन के बाद आपराधिक छवि के कारण जदयू उनके बेटे अजय सिंह को उम्मीदवार बनाना नहीं चाहता था. अजय सिंह ने कविता सिंह से शादी की और उन्हें 2011 में हुए उप चुनाव में विस का उम्मीदवार बनाया. चुनाव में उनकी जीत हुई. इस चुनाव में पार्टी ने अपना उमीदवार बनाया है.
दोनों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री
सीवान में छठे चरण में मतदान होना है. 10अप्रैल से नामांकन का परचा दाखिल होगा, पर अभी से दोनों महिलाएं इलाके में घूम-घूम कर वोट मांग रही हैं.पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की शिक्षा दीक्षा स्नातक की है. उनके मुकाबले मैदान में खड़ी कविता सिंह के पास स्नातकोत्तर की डिग्री है.
देशरत्न के बेटे भी कर चुके हैं प्रतिनिधित्व
सीवान का प्रतिनिधित्व देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के बेटे मृत्युंजय प्रसाद भी कर चुके हैं. पिछले दो चुनावों को छोड़ दिया जाये तो भाकपा माले के खिलाफ शहाबुद्दीन की छतरी के नीचे मतदाताओं की गोलबंदी होती रही है. इधर के दो चुनावों में शहाबुद्दीन के खिलाफ वाले मतदाता ओम प्रकाश यादव के साथ लामबंद होते रहे. जबकि, जिले के दूसरे बड़े राजद नेता अवध बिहारी चौधरी भी लड़ाई के एक कोण होते थे.
सीवान लोकसभा क्षेत्र
सीवान लोकसभा क्षेत्र के तहत छह विधानसभा की सीटें हैं. इनमें सीवान में भाजपा,जीरादेई, दरौंदा और बरहरिया में जदयू का कब्जा है. दरौली में भाकपा माले के सत्यदेव राम विधायक है, जबकि, रघुनाथपुर में राजद का कब्जा है.