गजनी : अफगानिस्तान के गजनी शहर में तालिबानी आतंकवादियों के सुरक्षा चौकी पर हमला करने और इसके बाद घात लगाकर दोबारा हमला किये जाने की घटना में कम से कम नौ अफगानी पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी.
गजनी के पुलिस प्रवक्ता अहमद खान सीरत ने बताया कि यह हमला शुक्रवार तड़के शुरू हुआ, जब तालिबान ने आसपास स्थित दो सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाया. सीरत ने बताया कि इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर तालिबान ने हमला करके स्थानीय पुलिस प्रमुख की हत्या कर दी.
उन्होंने बताया कि सभी नौ अधिकारियों की मौत हो गयी और छह घायल हैं. गजनी के गवर्नर के प्रवक्ता आरिफ नूरी ने इस आंकड़े की पुष्टि की.