नयी दिल्ली : न्यूजीलैंड में दो मस्जिदों में हुए आतंकी हमले में घायल एक महिला समेत तीन भारतीयों की मौत हो गयी है. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, हैदराबाद के रहने वाले फरहाज हसन और केरल के कोडुनगल्लूर की अंशी करिप्पाकुलम की मौत हो गयी है. इसके अलावा, अन्य भारतीय मूसा वली सुलेमान पटेल की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. हैदराबाद के फरहाज हसन पेशे से इंजिनियर थे.
मीडिया की खबरों के अनुसार, न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में गोलीबारी के दौरान तीनों घायल हो गये थे. मूसा वली पटेल के भाई हाजी अली पटेल ने उनकी मौत की पुष्टि की है. इसके अलावा, फरहाज हसन के परिजनों ने भी अपने परिवार के अहम सदस्य को हमेशा के लिए खोने की बात कही है. फरहाज अहसान के पिता ने कहा कि उनका बेटा मस्जिद में शुक्रवार की नमाज पढ़ने के लिए गया था.
वहीं, न्यूजीलैंड में भारत के उच्चायोग ने शनिवार को कहा कि वह क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से लापता अन्य चार भारतीयों एवं भारतीय मूल के दो लोगों का पता लगाने के लिए स्थानीय अधिकारियों से बातचीत कर रहा है. भारतीय उच्चायोग के ट्विटर अकाउंटर पर कहा गया कि हम भारतीय मूल के दो लोगों समेत नौ भारतीयों का पता लगाने के लिए न्यूजीलैंड के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. अन्य के लिए न्यूजीलैंड सरकार से बात जारी है. साथ ही, उनके परिवारों के साथ भी लगातार संपर्क में हैं.
मध्य क्राइस्टचर्च की अल नूर मस्जिद और शहर के बाहरी हिस्से में लिनवुड मस्जिद पर शुक्रवार को हुए हमलों में कम से कम 49 लोगों की मौत हो गयी थी. इससे पहले न्यूजीलैंड में भारत के उच्चायुक्त संजीव कोहली के ट्विटर अकाउंट से शुक्रवार को ट्वीट कर बताया गया था कि नौ भारतीय या भारतीय मूल के व्यक्तियों के लापता होने की जानकारी मिली है.