12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका ने उत्तर कोरिया को दी चेतावनी

वाशिंगटन : उत्तर कोरिया में एक उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र के पुनर्निर्माण की खबरों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि यदि इन खबरों की पुष्टि होती है, तो उन्हें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से ‘बेहद निराशा’ होगी. ट्रम्प ने संवाददाताओं से कहा कि अभी यह पुष्टि करना […]

वाशिंगटन : उत्तर कोरिया में एक उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र के पुनर्निर्माण की खबरों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि यदि इन खबरों की पुष्टि होती है, तो उन्हें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से ‘बेहद निराशा’ होगी.

ट्रम्प ने संवाददाताओं से कहा कि अभी यह पुष्टि करना मुश्किल है कि उत्तर कोरियाई स्थल पर कार्य चालू होने संबंधी सूचना सही या नहीं. उन्होंने कहा कि यदि इस खबर की पुष्टि होती है, तो उन्हें बहुत निराशा होगी.

ट्रम्प और किम ने उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण पर बातचीत करने के लिए पिछले सप्ताह वियतनाम में मुलाकात की थी, लेकिन यह शिखर वार्ता समय से पूर्व ही बेनतीजा समाप्त हो गयी थी.

अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि ‘सोहाई उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र’ का पुनर्निर्माण शिखर वार्ता के समय से ही चालू है और संभवत: यह वियतनाम बैठक से पहले ही शुरू हो गया था.

वाशिंगटन में सामरिक एवं अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र (सीएसआईएस) में अनुसंधानकर्ताओं ने कहा, यह केंद्र अगस्त 2018 से निष्क्रिय था. इसका यह अर्थ हुआ कि इसका पुनर्निर्माण जान-बूझकर और सोच-समझकर शुरू किया गया है.

सीएसआईएस ने कहा कि ये गतिविधियां ‘सोहाई सैटेलाइट लॉन्चिंग स्टेशन’ के वर्टिकल इंजन टेस्ट स्टैंड और लॉन्च पैड में देखी गयीं. प्योंगयांग ने इसी प्रक्षेपण स्थल से वर्ष 2012 और वर्ष 2016 में उपग्रहों का प्रक्षेपण किया था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel