एक अभिभावक होने के नाते क्या आप अपनी बेटियों की सुरक्षा को लेकर आये दिन चिंतित रहते हैं, यदि ऐसा है तो अब आपकी चिंता दूर करने के लिए आ गयी है एंटी रेप जींस.
वाराणसी की कंप्यूटर साइंस की दो छात्रओं, दीक्षा पाठक और अंजली श्रीवास्तव ने एक ऐसी जींस तैयार की है, जिसमें फिट होनेवाली इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस किसी भी प्रकार की अनहोनी का संकेत मिलते ही नजदीकी पुलिस स्टेशन पर फोन लगा देगी. इतना ही नहीं, डिवाइस में लगा ट्रैकर पुलिस ऑफिसर्स को मुसीबत में फंसी को ढ़ूंढ़ने में भी मदद करेगा. इस खास एंटी रेप जींस को बनाने में महज 200 रुपये खर्च हुए हैं.
इस जींस में एक सेंसर माइक लगा है, जिसकी फ्रिक्वेंसी काफी तेज है. इसके सर्किट में साधारण मोबाइल चिप का इस्तेमाल किया गया है. इसमें एमरजेंसी नंबर सेट किया जा सकता है. डिवाइस का स्विच दबाते ही संबंधित व्यक्ति और पुलिस स्टेशन को कॉल चली जायेगी. जब तक कॉल रिसीव नहीं होगी, तब तक वाइब्रेशन होता रहेगा.