8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर बैठे इग्नू से करें मैनेजमेंट की पढ़ाई

डिस्टेंस मोड से मैनेजमेंट कोर्स कर करियर को नयी ऊंचाई देना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई -2019 सत्र के मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. जानें कोर्स एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में… रेगुलर कॉलेज न जा पानेवालों के लिए […]

डिस्टेंस मोड से मैनेजमेंट कोर्स कर करियर को नयी ऊंचाई देना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई -2019 सत्र के मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है.

जानें कोर्स एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में…

रेगुलर कॉलेज न जा पानेवालों के लिए डिस्टेंस लर्निंग पढ़ाई पूरी करने का एक लोकप्रिय माध्यम है. बहुत से नौकरीपेशा लोग नौकरी में तरक्की के लिए डिस्टेंस लर्निंग से मैनेजमेंट कोर्स करते हैं. आप जॉब में हैं या किसी अन्य वजह से रेगुलर काेर्स नहीं कर सकते, तो इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से डिस्टेंस लर्निंग में मैनेजमेंट कोर्स कर करियर को आगे बढ़ा सकते हैं. इग्नू के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज की ओर से संचलित होनेवाले एमबीए कोर्स एवं स्पेशलाइजेशन पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट ओपनमैट का आयोजन किया जायेगा. ये कोर्स देश भर में स्थित इग्नू के रीजनल स्टडी सेंटर से संचालित किये जायेंगे. ओपनमैट का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है.
कोर्स के बारे में जानें
इग्नू जुलाई-2019 से शुरू हो रहे मैनेजमेंट के विभिन्न डिग्री/डिप्लोमा प्रोग्राम में प्रवेश का मौका दे रहा है. आप मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (पीजीडीएचआरएम), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मैनेजमेंट (पीजीडीएफएम), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन आॅपरेशंस मैनेजमेंट (पीजीडीओएम), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेंट (पीजीडीएमएम), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन फाइनेंशियल मार्केट प्रैक्टिस (पीजीडीएफएमपी) में से कोई भी कोर्स अपनी प्राथमिकता और रुचि के अनुसार चुन सकते हैं. कोर्स की अवधि न्यूनतम दो वर्ष से लेकर अधिकतम पांच वर्ष है और माध्यम अंग्रेजी है.
आवेदन के लिए योग्यता
मैनेजमेंट कोर्सेज में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम 50 प्रतिशत (भारत सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी का 45 प्रतिशत) अंकों के साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट (चार्टर्ड अकाउंटेंसी/कॉस्ट अकाउंटेंसी/कंपनी सेक्रेट्रीशिप सहित) होना आवश्यक है. आवेदन के लिए कोई आयु सीमा नहीं है.
ऐसे मिलेगा प्रवेश
एमबीए में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी काे इग्नू की ओर से आयोजित अोपनमैट एंट्रेंस टेस्ट पास करना होगा. स्पेशलाइजेशन पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सेज में बिना एंट्रेस टेस्ट के प्रवेश मिलेगा. जिन अभ्यर्थियों ने सीधे स्पेशलाइजेशन पीजी डिप्लोमा के लिए नामांकन किया है, वे ओपनमैट के बिना लेटरल एंट्री के माध्यम से एमबीए में प्रवेश ले सकते हैं. ओपनमैट का टेस्ट पेपर सेंपल प्रॉस्पेक्टस में उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए इग्नू की वेबसाइट में मौजूद नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कोर्स का शुल्क : प्रति कोर्स 1800 रुपये शुल्क का भुगतान बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से करना होगा.
अंतिम तिथि : ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी, 2019 है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel