कराची : पाकिस्तानी राष्ट्रपति आरिफ अलवी ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के हथियारों की प्रतिरोधी भूमिका है ताकि ‘आक्रामक पड़ोस’ का सामना कर रहे उनके देश को कोई ‘बुरी निगाह’ से नहीं देखे. अलवी यहां 10वें ‘इंटरनेशनल डिफेंस एग्जिबिशन एंड सेमिनार’ (आईडियाज) 2018 के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने किसी देश का नाम लिए बगैर कहा, हम अमन चाहते हैं. हम आक्रामक पड़ोस में अमन के लिए कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें मजबूत बने रहने की जरूरत है. हमारे हथियार शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए हैं. पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कहा, हम वहां अपने देश की रक्षा के लिए हैं और आइडियाज इसी के लिए है. उन्होंने किसी भी देश की परमाणु क्षमता का नाम लिये बगैर कहा कि पाकिस्तान के हथियार रक्षा के लिए होंगे, कभी हमला के लिए नहीं होंगे.
अलवी ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में और देश में शांति लाने में पाकिस्तानी सेना की कुर्बानियों की भी सराहना की. रेडियो पाकिस्तान के अनुसार एक्सपो सेंटर में चीन, रूस, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, तुर्की, पोलैंड और दक्षिण कोरिया की 262 से ज्यादा कंपनियों ने अपने उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए अपने पवेलियन लगाये हैं.