कंप्यूटर सर्टिफिकेट एवं स्टेनोग्राफी का ज्ञान रखनेवाले ग्रेजुएट को इलाहाबाद हाईकोर्ट सरकारी नौकरी से जुड़ने का मौका दे रहा है. हाल में कोर्ट ने स्टेनोग्राफर एवं जूनियर असिस्टेंट समेत कुल 3495 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. यदि आप पद के अनुसार निर्धारित पात्रता को पूरा करते हैं, तो वक्त रहते आवेदन कर कैरियर के नये सफर की शुरुआत कर सकते हैं.
उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के अधीनस्थ उत्तर प्रदेश के जिला न्यायलयों में सीधी भर्ती के तहत स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट/ पेड अप्रेंटिस एवं ड्राइवर समेत 3495 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 6 दिसंबर से 26 दिसंबर, 2018 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या 3495 है, जिसमें स्टेनोग्राफर ग्रेड-III के 412, जूनियर असिस्टेंट/ पेड अप्रेंटिस के 1484, ड्राइवर के 40 और ट्यूबवेल ऑपरेटर-कम-इलेक्ट्रीशियन/ प्रोसेस सर्वर/ आर्डर्ली/ प्यून/ ऑफिस प्यून/ फर्राश/ चौकीदार/ वाटरमैन/ स्वीपर/ माली/ कुली/ भिस्ती/ लिफ्टमैन/ स्वीपर-कम-फर्राश के 1559 पद शामिल हैं.
शैक्षणिक योग्यता
स्टेनोग्राफर ग्रेड-III के लिए स्नातक के साथ स्टेनोग्राफी में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा या डोएक द्वारा जारी सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. जूनियर असिस्टेंट/ पेड अप्रेंटिस के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार के पास इंटरमीडिएट के साथ डोएक द्वारा जारी सीसीसी सर्टिफिकेट एवं कंप्यूटर पर हिंदी/ इंग्लिश में 25/30 शब्द प्रति मिनट टाइपराइटिंग स्पीड होनी चाहिए. ड्राइवर के पद पर हाईस्कूल पास होने के साथ दो पहिये वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. ट्यूबवेल ऑपरेटर-कम-इलेक्ट्रीशियन के पद पर जूनियर हाईस्कूल के साथ डिप्लोमा या किसी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए. प्रोसेस सर्वर के लिए अनिवार्य रूप से हाईस्कूल पास होना चाहिए. आर्डर्ली/ प्यून/ ऑफिस प्यून/ फर्राश/ चौकीदार/ वाटरमैन/ स्वीपर/ माली/ कुली/ भिस्ती/ लिफ्टमैन के लिए जूनियर हाइस्कूल और स्वीपर-कम-फर्राश के छठी कक्षा पास होने की योग्यता रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गयी है. आयु की गणना 1 जुलाई, 2018 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी.
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को 5,200-20,200 रुपये व पद के अनुसार निर्धारित ग्रेड-पे 2800/2000/1900/1800 रुपये प्रतिमाह और स्वीपर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 6000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.
कैसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 6 दिसंबर से 26 दिसंबर, 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
विवरण देखें : http://www.allahabadhighcourt.in/event/event_4645_15-11-2018.pdf
गुवाहाटी हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर की 75 वेकेंसी
गुवाहाटी हाईकोर्ट ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-तृतीय के 75 पदों पर भर्ती के लिए भारतीय उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं.
योग्यता : मान्यताप्राप्त संस्थान से उच्च माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ स्टेनोग्राफी/ शॉर्टहैंड में डिप्लोमा प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा : न्यूनतम आयु 18 व अधिकतम आयु 44 वर्ष तय है.
वेतनमान : चयनित उम्मीदवारों को 14,000-49,000 व ग्रेड पे 7400 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन स्टेनोग्राफी टेस्ट, लिखित परीक्षा और वाइवा में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन शुल्क : अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 150 रुपये एवं अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 300 रुपये.
कैसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार 27 नवंबर, 2018 तक अॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://ghconline.gov.in/Recruitment/Notification-13-11-2018-1.pdf