वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह मनाया, हालांकि ट्विटर पर अपने दिवाली संदेश में वह ‘हिंदुओं’ का जिक्र करना भूल गये.
हालांकि इस भूल की ओर लोगों के इशारा करने के बाद भी उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में इसे नहीं जोड़ा. ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ऐतिहासिक रूजवेल्ट रूम में दिवाली आयोजन की मेजबानी की. इस आयोजन में कई प्रमुख भारतीय मूल के अमेरिकियों, भारतवंशी प्रशासकों और राजनयिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
दिवाली का त्योहार दुनिया भर में सात नवंबर को मनाया गया. अपने पहले ट्वीट में ट्रंप हिंदुओं को बधाई देना भूल गये. हिंदुओं के लिए दिवाली सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है.
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दिवाली आयोजन के यूट्यूब लिंक के साथ ट्वीट किया, आज हमलोग दिवाली मनाने के लिए जमा हुए हैं. इस त्योहार को अमेरिका और दुनियाभर में बौद्ध, सिख और जैन धर्म के लोग मनाते हैं.
अपने परिवार और दोस्तों के साथ लाखों लोग दिया जलाकर नये साल की शुरुआत के लिए जमा हुए हैं. बहरहाल सतर्क लोगों ने तुरंत यह गलती पहचान ली कि ट्रंप हिंदुओं को बधाई देना भूल गये हैं.
सीएनएन के कांग्रेस संवाददाता मनु राजू ने एक ट्वीट में कहा, यह एक प्रमुख हिंदू त्योहार है. इसके तुरंत बाद ट्रंप ने अपना पहला ट्वीट डिलीट कर दिया और इसके बदले अन्य ट्वीट किया लेकिन उन्होंने फिर वही गलती दोहरायी.
So after initially not including Hindus in his first Diwali tweet, Trump deletes that tweet and reposts another message. And still leaves out Hindus… https://t.co/4Rw5VLkVUe
— Manu Raju (@mkraju) November 13, 2018
ट्रंप ने अपने दूसरे ट्वीट में भी हिंदुओं का उल्लेख करना भूल गये, उन्होंने फिर ट्वीट किया, आज हमलोग दिवाली मनाने के लिए जमा हुए हैं. इस त्योहार को अमेरिका और दुनियाभर में बौद्ध, सिख और जैन धर्म के लोग मनाते हैं.
अपने परिवार और दोस्तों के साथ लाखों लोग दिया जलाकर नये साल की शुरुआत के लिए जमा हुए हैं. ट्रंप के इस ट्वीट के बाद राजू ने फिर लिखा, दिवाली पर अपने पहले बधाई संदेश में हिंदुओं को शामिल नहीं करने के बाद ट्रंप ने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया और फिर से बधाई संदेश ट्वीट किया. लेकिन उनके इस ट्वीट में भी हिंदुओं का जिक्र नहीं है.
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने राजू का समर्थन किया. इसके तुरंत बाद राष्ट्रपति ने अपना दूसरा ट्वीट भी डिलीट किया और तीसरा ट्वीट किया. अपने तीसरे ट्वीट में ट्रंप ने लिखा, व्हाइट हाउस के रूजवेल्ट रूम में आज दोपहर दिवाली समारोह की मेजबानी करना मेरे लिए बेहद सौभाग्य की बात है. यह हिंदुओं का रोशनी का त्योहार है. बेहद खास लोग.
बहरहाल व्हाइट हाउस ने ट्रंप के कई ट्वीट को लेकर पूछे गये सवालों और उन आलोचनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी कि उन्होंने अपने ट्वीट में हिंदुओं का उल्लेख नहीं किया. टाइम पत्रिका ने एक लेख में लिखा, राष्ट्रपति ट्रंप दिवाली बधाई ट्वीट में हिंदुओं को शामिल नहीं किया.
गौरतलब है कि ट्रंप ने सात नवंबर को किये अपने ट्वीट में हिंदुओं का जिक्र किया था. उन्होंने ट्वीट किया, रोशनी का त्योहार दिवाली उल्लास से भरा और आध्यात्मिक समय है जिसे हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध मनाते हैं.