22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या आप जानते हैं? भारत ही नहीं, इन देशों में भी मनायी जाती है ”दिवाली”

प्रकाश का त्योहार दिवाली आज देशभर में मनायी जा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस तरह से हमारे यहां दिवाली पर घरों को रोशनी से सजाया जाता है और आतिशबाजी की जाती है, उसी तरह दिवाली जैसे त्योहार दुनिया के कई और देशों में भी मनाये जाते हैं? आइए जानें उनके बारे […]

प्रकाश का त्योहार दिवाली आज देशभर में मनायी जा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिस तरह से हमारे यहां दिवाली पर घरों को रोशनी से सजाया जाता है और आतिशबाजी की जाती है, उसी तरह दिवाली जैसे त्योहार दुनिया के कई और देशों में भी मनाये जाते हैं? आइए जानें उनके बारे में-

स्पेन में लास फ्लास
स्पेन के वैलेंसिया शहर में लास फ्लास त्योहार दिवाली की ही तरह मनाया जाता है. त्योहार का नाम फ्लास लैटिन शब्द फैक्स से आया है, जिसका मतलब होता है टॉर्च. जगह-जगह लोग रोशनी करते हैं और हर्षोल्लास के साथ आतिशबाजी करते हैं.

फ्रांस में फेस्टिवल ऑफ लाइट्स
प्रभु यीशू मसीह की मां मैरी का आभार प्रकट करने के लिए मनाया जानेवालायह त्योहार फ्रांस के ल्योन शहर में हर साल 8 दिसंबर को मनाया जाता है. चार दिनों तक चलनेवाला यह त्योहार 6 दिसंबर से शुरू होकर 9 दिसंबर तकमनायाजाता है. इस दौरान हर घर में खिड़कियों के बाहर मोमबत्तियां जलायी जाती हैं.

इंग्लैंड में बोनफायर नाइट
इंग्लैंड में हर साल 4 या 5 नवंबर को बोनफायर नाइट मनायी जाती है. यह गाइ फॉक्स नाइट के रूप में भी जाना जाता है. इस दिन घर, मकान और दुकान को रोशन किया जाता है. लोग खुशियां मनाते हैं और आतिशबाजी करते हैं.

​चीन में लैंटर्न फेस्टिवल
चीन के अलावा, ताइवान आैर थाइलैंड आदि देशों में लुनर इयर के 15वें दिन यह त्योहार मनाया जाता है, जो फरवरी और मार्च के बीच आता है. इस मौके पर देश भर में कई तरह के कार्यक्रमों के आयोजन होते हैं. लोग आतिशाबाजी करने के साथ नाचते-गाते हुए दिख जायेंगे. लालटेन जलाकर हॉट एयर बलून की तरह हवा में उड़ाये जाते हैं.इस दिन कई जगह तैरेते हुए लालटेन नजर आते हैं.

जर्मनी में ​फेस्टिवल ऑफ लाइट्स
साल 2004 में शुरू हुए इस त्योहार को हर साल अक्तूबर में मनाया जाता है. 9 दिनों तक चलनेवाले प्रकाश का यह त्योहार पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों के बीच भी काफी मशहूर है, जिसका इंतजार लोगों को सालोंभर रहता है.

हानुका
नवंबर और दिसंबर के बीच आठ रात और दिन तक मनाया जानेवाला यह त्योहार पूरी दुनिया में यहूदी धर्म के लोग मनाते हैं. इसकी शुरुआत आठ मोमबत्ती जलाने के साथ होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें