लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 15 वर्षीय सिख किशोरी से दो व्यक्तियों ने एक एंबुलेंस में कथित रूप से बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि लड़की मानसिक रूप से अस्थिर बतायी जाती है. वह यहां से करीब 80 किलोमीटर दूर गुरूद्वारा ननकाना साहिब शहर से गत शनिवार को लापता हो गयी थी. जब वह नहीं लौटी तो उसके परिवार ने पुलिस को सूचित किया.
लड़की के पिता ने कहा कि परिवार ने पंजाब आपात सेवा राहत 1122 की एक एंबुलेंस ननकाना बाईपास पर खड़ी देखी. उन्होंने कहा, ‘‘हमने एंबुलेंस में एक लड़की को चिल्लाते सुना. हम वाहन के पास पहुंचे और देखा कि दो व्यक्ति मेरी लड़की से मारपीट कर रहे हैं.’
उन्होंने बताया कि दोनों वहां से भाग गये और करीब दो किलोमीटर दूर लड़की को वाहन से फेंक दिया. परिवार लड़की को अस्पताल ले गया जहां उसकी स्थिति स्थिर बतायी गयी है. ननकाना शहर पुलिस अधिकारी नदीम अहमद ने बताया कि अहसन अली और समीन हैदर के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोनों 1122 आपात सेवा के सरकारी कर्मचारी हैं. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
उन्होंने कहा, ‘‘पीडिता का एक चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है और रिपोर्ट का इंतजार है.’