22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM इमरान खान का बड़ा फैसला : सरकार ने सेंसरशिप खत्म कर मीडिया को दिया Freedom

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान ने सरकारी मीडिया पर लगे प्रतिबंधों को हटा लिया है. उन्होंने पाकिस्तान टीवी और रेडियो पाकिस्तान पर लगी सेंसरशिप को खत्म कर दिया है. इस बात की जानकारी पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्विटर के माध्यम से दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उनकी सरकार […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान ने सरकारी मीडिया पर लगे प्रतिबंधों को हटा लिया है. उन्होंने पाकिस्तान टीवी और रेडियो पाकिस्तान पर लगी सेंसरशिप को खत्म कर दिया है. इस बात की जानकारी पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने ट्विटर के माध्यम से दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि उनकी सरकार ने सरकारी मीडिया को पूर्ण संपादकीय स्वतंत्रता दी है.

चौधरी ने ट्विटर पर लिखा, ‘इमरान खान के वादे के मुताबिक पीटीवी पर लगी राजनीतिक सेंसरशिप खत्म कर दी गयी है. पीटीवी और रेडियो पाकिस्तान को पूर्ण संपादकीय स्वतंत्रता देने संबंधी निर्देश जारी किये गये हैं. उन्होंने आनेवालेतीन महीनों में सूचना विभाग में बड़े बदलाव होने के भी संकेत दिये. पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूचना मंत्री का कहना है कि पीटीवी और पाकिस्तान ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन को अब सरकार द्वारा निजी संपत्ति की तरह इस्तेमाल नहीं किया जायेगा. इसके बजाय ये पाकिस्तान की सकारात्मक तस्वीर का प्रचार करेंगे.

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन की सरकार ने भी सरकारी मीडिया को पूरी आजादी देने का वादा किया था, लेकिन उस पर कभी अमल नहीं हुआ. बता दें पीटीवी की स्थापना लाहौर में साल 1964 में पायलट टेलीविजन सेंटर के साथ की गयी थी. बाद में यह 1967 में रावलपिंडी सेंटर, पेशावर और क्वेटा के 1974 में बने सेंटर से बढ़ता चला गया. आज के समय में पीटीवी के राजधानी इस्लामाबाद, लाहौर, कराची, पेशावर, क्वेटा, मुजफ्फराबाद और मुल्तान में सेंटर हैं. इमरान खान की पार्टी पिछले महीने 25 जुलाई को ही पाकिस्तान की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. 17 अगस्त को ही इमरान खान ने पाकिस्तान के नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. इमरान खान ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि वह कई बड़े बदलाव करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें