12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान को उधार मांगनी पड़ी बंडी, जानें पूरा मामला

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल असेंबली के एक कर्मचारी का बंडी लेकर आज अपने संसदीय पंजीकरण कार्ड के लिए फोटो खिंचवाया. 65 वर्षीय इमरान खान नेशनल असेंबली के नये सत्र के लिए सफेद रंग के पायजामा-कुर्ता में संसद पहुंचे. उर्दू समाचार पत्र ‘जंग’ की खबर के मुताबिक खान ने सबसे […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान ने नेशनल असेंबली के एक कर्मचारी का बंडी लेकर आज अपने संसदीय पंजीकरण कार्ड के लिए फोटो खिंचवाया.

65 वर्षीय इमरान खान नेशनल असेंबली के नये सत्र के लिए सफेद रंग के पायजामा-कुर्ता में संसद पहुंचे. उर्दू समाचार पत्र ‘जंग’ की खबर के मुताबिक खान ने सबसे पहले संसद के लिए पंजीकरण कराया.

उसके बाद एक कर्मचारी से बंडी लेकर उन्होंने पंजीकरण कार्ड के लिए फोटो खिंचाया. अखबार की खबर में कहा गया है कि एनए के एक कर्मचारी ने अपनी बंडी निकाली और उसे खान को दिया.

कर्मी ने खान को बंडी पहनने में भी मदद की. इसके बाद एक स्टूल पर बैठकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख ने फोटो खिंचाया. खान ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी से भी हाथ मिलाया, जो नेशनल असेंबली के अपने पहले कार्यकाल के लिए संसद में प्रवेश कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें