39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अमेरिकी कार्डिनल के यौन दुराचार में शामिल होने का मामला, लोगों को पोप की कार्रवाई का इंतजार

वैटिकन सिटी : अमेरिका के अत्यंत सम्मानित कार्डिनलों में से एक द्वारा लड़कों तथा कैथोलिक चर्च पाठशाला के वयस्क छात्रों से कथित यौन दुराचार किये जाने का मामला सामने आने के बाद कई सवाल उठने लगे हैं और लोग पोप फ्रांसिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं. यदि कार्डिनल थिओडोर मैक्कैरिक के खिलाफ आरोप […]

वैटिकन सिटी : अमेरिका के अत्यंत सम्मानित कार्डिनलों में से एक द्वारा लड़कों तथा कैथोलिक चर्च पाठशाला के वयस्क छात्रों से कथित यौन दुराचार किये जाने का मामला सामने आने के बाद कई सवाल उठने लगे हैं और लोग पोप फ्रांसिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं.

यदि कार्डिनल थिओडोर मैक्कैरिक के खिलाफ आरोप साबित होते हैं तो क्या पोप उसका कार्डिनल पद छीन लेंगे? क्या उसे जीवनभर प्रायश्चित के लिए कहा जायेगा? मामला सामने आने के बाद लोगों की जुबान पर ऐसे ही सवाल हैं. इस बीच, कार्डिनल के एक खिलाफ शनिवार को एक और नया मामला सामने आया जिसमें 11 साल के एक लड़के से यौन दुराचार का आरोप है.

लोगों के मन में यह बात भी है कि क्या पोप जांच को अंजाम तक पहुंचायेंगे जो पहले ही चर्चों में गलत कामों को छिपाने की संस्कृति की निंदा कर चुके हैं. मैक्कैरिक पर लगे आरोपों ने इस तरह की पुरानी घटनाओं को भी ताजा कर दिया है. मामला अब पोप के समक्ष है जो चिली में बच्चों से यौन दुराचार, वयस्क समलैंगिक यौनाचार और चर्च में गलत कामों को छिपाने की संस्कृति जैसे मामलों को पहले ही देख चुके हैं.

यह मामला इतना बड़ा था कि समूची बिशप कांफेंस ने मई में इस्तीफे की पेशकश कर दी थी. मैक्कैरिक पर आरोप लगाने वालों में से जेम्स नाम के एक पीड़ित ने कहा कि उस समय वह 11 साल का था जब मैक्कैरिक ने अपना असली रूप दिखाया. तब से वह लगातार यौन दुराचार करता रहा जो दो दशक तक चला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें