सैन डियागो (अमेरिका): अमेरिकी प्रशासन ने कहा है कि उन्होंने पांच साल और उससे ज्यादा उम्र के 364 बच्चों को उनके परिवार से मिला दिया है, जिन्हें इससे पहले सीमा पर अलग कर दिया गया था. हालांकि, अब भी सैकड़ों बच्चे बचे हुए हैं, जिन्हें अदालत द्वारा तय कीगयी अंतिम तारीख यानि अगले गुरुवार से पहले उनके परिवारों से मिलाया जाना है.
कानून मंत्रालय ने गुरुवार को अदालत में एक दस्तावेज दाखिल कर इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने 2,551 ऐसे बच्चों की पहचान की है, जिन्हें अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट जज डाना सब्रॉ के आदेश के तहत शामिल किया जाना चाहिए. प्रशासन और अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन शुक्रवार को फिर से अदालत में पेश होंगे.
दो हफ्तों में पांचवीं बार वह अदालत के सामने होंगे, क्योंकि जज ने सभी बच्चों को उनके परिवार से मिलाने के लिए आखिरी तारीख 26 जुलाई तय की है. इससे पहले उन्होंने पांच साल से कम उम्र के कई बच्चों को उनके परिजन से मिलाने के लिए 10 जुलाई अंतिम तारीख तय की थी.