10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान की पूर्व पत्नी ने लगाए उनपर समलैंगिकता का आरोप

रेहम खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अपने पूर्व पति इमरान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अपने जीवन पर आधारित किताब में उन्होंने खुलासा किया है कि इमरान समलैंगिक हैं और और उनके अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के कई सदस्यों से संबंध हैं. साथ ही उन्होंने अपनी किताब में लिखा […]

रेहम खान ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अपने पूर्व पति इमरान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अपने जीवन पर आधारित किताब में उन्होंने खुलासा किया है कि इमरान समलैंगिक हैं और और उनके अपनी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के कई सदस्यों से संबंध हैं. साथ ही उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि इमरान, पाकिस्तानी ऐक्टर हमजा अली अब्बासी और पीटीआइ सदस्य मुराद सईद समलैंगिक हैं और इनके आपसमेंशारीरिक संबंध थे.

हालांकि, अभी तक इस पर इमरान और हमजा ने कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन सईद ने ट्विटर के जरिए इन आरोपों को खारिज करते हुए लिखा, ‘जो कुछ भी गंदा उन्होंने मेरे बारे में या किसी के बारे में लिखा है वह गलत है, और रेहम आरोपों के बारे में मेरे पास कुछ भी कहने को नहीं है. यह साफ है कि वह किसके हाथों का मोहरा हैं.’

इससे पहले भी रेहम ने इमरान खान पर उनका शादी से पहले ही यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. आपको बता दें कि रेहम तभी से विवादों में हैं जबसे उनकी किताब ‘रेहम खान’ का कुछ हिस्सा ऑनलाइन लीक हुआ है. किताब का पेज नंबर 402 से 572 तक का कंटेंट ऑनलाइन लीक हुआ है. जिसके अनुसार रेहम ने इमरान के अलावा पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम पर भी अपनी सेक्सुअल फैंटसीज को पूरा करने के लिए उनकी पत्नी का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel