8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवाज के कबूलनामे से पाकिस्तान में भूचाल, इमरान खान ने शरीफ को बताया – ”मार्डन मीर जाफर”

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मुंबई हमले में पाकिस्तान की भूमिका को लेकर बयान देकर भूचाल ला दिया. पूर्व क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान ने नवाज शरीफ को आधुनिक युग का मीर जाफर करार दिया है. पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर नवाज शरीफ के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मुंबई हमले में पाकिस्तान की भूमिका को लेकर बयान देकर भूचाल ला दिया. पूर्व क्रिकेटर और राजनेता इमरान खान ने नवाज शरीफ को आधुनिक युग का मीर जाफर करार दिया है. पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर नवाज शरीफ के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है. वहीं नवाज शरीफ के इस बयान को कई विश्लेषक सही ठहरा रहे हैं.

विश्लेषकों के मुताबिक नवाज शरीफ तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे हैं. ऐसे में वह अपने देश को बेहतर समझते हैं. दुनिया पहले से ही मुंबई हमले का जिम्मेवार पाकिस्तान को मानती रही है. अब पाकिस्तान ने सच्चाई को स्वीकार लिया है.

पाकिस्तान ने दोषियों पर कार्रवाई में नहीं दिखाई थी मुस्तैदी

मुंबई हमले में पाक आतंकियों के खिलाफ केस चलाया गया था. पाकिस्तान 64 गवाहों को भारत से पाक भेजने की मांग कर रहा था. इस बात पर दोनों देशों के बीच काफी विवाद था. बताया जाता है मुंबई हमले में जकी – उर – रहमान लखवी मास्टरमाइंड था. जिन अन्य लोगों पर शक था. उनमें अब्दुल वाजिद, मजहर इकबाल, हम्माद अमीन सादिक, शाहिद जमील रियाज और योनस अंजुम शामिल है. 2009 से इनलोगों के खिलाफ इस्लामाबाद के एंटी टेरर कोर्ट में मुकदमा चलाया जा रहा था. पूरे हमले के लिए पैसा जुटाने वाला शख्स सुफाईन जफर को भी इस सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. जिस समय मुंबई हमला हुआ उस वक्त लश्कर – ए – तैयबा का ऑपरेशनल हेड लखवी था. पाकिस्तान ने मुंबई हमले के साजिशकर्ता लखवी को लाहौर हाईकोर्ट ने छोड़ दिया.

नवाज शरीफ ने क्या कहा था ?

नवाज शरीफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘आतंकी संगठन सक्रिय हैं, क्या हमें उन्हें सीमा पार करने और मुंबई में 150 लोगों की हत्या करने की इजाजत दे देनी चाहिए? मुझे बताइए.’आप ऐसे देश को नहीं चला सकते, जहां दो या तीन समानांतर सरकारें चल रही हों. इसे रोकना होगा. सिर्फ एक ही सरकार हो सकती है, जो संवैधानिक प्रक्रिया से चुनी गई हो.’

मुंबई हमले में आतंकियों को मिली थी पाकिस्तानी सेना व इंटेलिजेंस एजेंसी की मदद

मुंबई हमले के पहले लश्कर – ए – तैयबा ने योजना बनाकर हमला किया था. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना व इंटेलिजेंस एजेंसी ISI ने भी मदद की थी. आतंकियों ने बंग्लादेश सीमा पर बार्डर से सिम कार्ड खरीदा था. सैटेलाइट फोन के जरिये आतंकियों को पाकिस्तान से निर्देश मिल रहा था. मुंबई हमले के पहले लश्कर – ए – तैयबा ने 24 लोगों को ट्रेनिंग दी थी. पाकिस्तान स्थित मुजफ्फराबाद के ट्रेनिंग कैंप में आतंकियों को ट्रेनिंग दी गयी. इन 26 लोगों में से अंतिम रूप से 10 लोगों कमांडो ट्रेनिंग दी गयी.
इन 10 दस लोगों के ट्रेनिंग में आर्मी के रिटायर्ड ऑफिसर ने मदद की थी. पाकिस्तान आर्मी और आइएसआइ ने ताज होटल के चप्पे – चप्पे के बारे में आतंकियों को बताया. हमले से पहले डेविड हेडली ने कई बार भारत का दौरा किया. हमलावारों ने कराची से मुंबई में प्रवेश किया. इस दौरान भारत के मछुआरे कुबेर को मार डाला और उस नाव पर सवार होकर भारत आ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें