22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जॉन बोल्टन होंगे डोनाल्‍ड ट्रंप के नये राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, लेंगे मैकमास्‍टर की जगह

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नये राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर जॉन आर बोल्टन को नियुक्त किया गया है. वह नौ अप्रैल से यह पद संभालेंगे. बोल्टन पूर्व में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका केराज दूत रह चुके हैं. उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल एच आर मैकमास्टर की जगह ली है. मैकमास्टर को हटाये जाने […]

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नये राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के तौर पर जॉन आर बोल्टन को नियुक्त किया गया है. वह नौ अप्रैल से यह पद संभालेंगे. बोल्टन पूर्व में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका केराज दूत रह चुके हैं. उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल एच आर मैकमास्टर की जगह ली है. मैकमास्टर को हटाये जाने की खबरें पिछले हफ्ते ही आयी थी लेकिन व्हाइट हाउस ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) में किसी तरह के बदलाव नहीं किये गये हैं.

बहरहाल, ट्रंप ने ट्विटर पर इस संबंध में घोषणा की. ट्रंप के जनवरी 2017 में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद से व्हाइट हाउस के कई बड़े अधिकारियों को उनके पद से हटाया गया है. इस घोषणा के बाद मैकमास्टर का नाम भी इस कड़ी में शामिल हो गया. हालांकि व्हाइट हाउस ने कहा है कि मैकमास्टर और ट्रंप के बीच अच्छे कामकाजी संबंध थे.

ट्रंप ने ट्विटर पर कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि नौ अप्रैल, 2018 से जॉन बोल्टन मेरे नये राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार होंगे.’ ट्रंप ने कहा, ‘मैं जनरल एच आर मैकमास्टर की सेवाओं के लिए उनका शुक्रगुजार हूं जिन्होंने बेहतरीन ढंग से काम किया और वह हमेशा मेरे दोस्त रहेंगे. आधिकारिक तौर पर नौ अप्रैल को वह अपना कार्यभार सौंपेंगे.’

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के मुताबिक, ट्रंप और मैकमास्टर ने परस्पर सहमति से तय किया कि मैकमास्टर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद से इस्तीफा देंगे. वह अमेरिकी सेना में 34 साल तक असाधारण सेवा देने के बाद सेवानिवृत हो रहे हैं. व्हाइट हाउस ने बोल्टन को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े तमाम मुद्दों और देश के सामने आने वाली चुनौतियों का विशेषज्ञ बताया.

बोल्टन वर्ष 2005-2006 में संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के स्थायी प्रतिनिधि रहे थे. साथ ही वर्ष 2001 से वर्ष 2005 तक शस्त्र नियंत्रण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए विदेश अवर सचिव रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें