20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संविधान निर्माण में महिलाएं

राजकुमारी अमृत कौर (1889-1964) वकील, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमारी अमृत कौर संविधान योजना आयोग की सदस्य थीं. हिंदुस्तानी तालीमी संघ की पहली महिला सदस्य भी राजकुमारी कौर रहीं और स्वतंत्रता के बाद वे जवाहर लाल नेहरू की कैबिनेट में दस वर्ष तक स्वास्थ्य मंत्री रहीं. राजकुमारी अमृत कौर का जन्म 2 फरवरी,1889 में नवाबों के शहर […]

राजकुमारी अमृत कौर (1889-1964)

वकील, सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमारी अमृत कौर संविधान योजना आयोग की सदस्य थीं. हिंदुस्तानी तालीमी संघ की पहली महिला सदस्य भी राजकुमारी कौर रहीं और स्वतंत्रता के बाद वे जवाहर लाल नेहरू की कैबिनेट में दस वर्ष तक स्वास्थ्य मंत्री रहीं. राजकुमारी अमृत कौर का जन्म 2 फरवरी,1889 में नवाबों के शहर लखनऊ में हुआ था. उनका ताल्लुक कपूरथला, पंजाब, के राज घराने से था. देश के विभाजन से पूर्व अमृत कौर अंतरिम सरकार में केंद्रीय मंत्री थीं. वे महान समाज सुधारक और गांधीवादी भी थीं.

उन्होंने देश की सेवा के लिए राजसी जीवन छोड़ दिया था. उनके पिता राजा हरनाम सिंह और रानी हरनाम सिंह की आठ संतानें थीं. अमृत कौर उनकी एकलौती बेटी और सात भाइयों की एकमात्र बहन थीं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा इंग्लैंड के स्कूल शेरबॉन से पूरी की थी. अमृत कौर ने स्नातक की डिग्री ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से प्राप्त किया था. वे टेनिस की बेहतरीन खिलाड़ी थीं और इस खेल के लिए उनको बहुत सारे पुरस्कार भी मिले थे. भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के दौरान उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण थी.

उन्होंने एक समाज सुधारक के तौर पर भी महत्वपूर्ण कार्य किया. राजा हरनाम सिंह बहुत धार्मिक और नेक दिल इंसान थे, वे अक्सर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महत्वपूर्ण नेताओं जैसे गोपाल कृष्ण गोखले आदि से मिलते रहते थे. शिक्षा पूरी करने के बाद अमृत कौर ने भी स्वाधीनता संग्राम के प्रति रुचि लेना शुरू किया और स्वतंत्रता सेनानियों के कार्य शैली के बारे में जानकारी हासिल की थी. वे महात्मा गांधी के विचारों से बहुत प्रभावित थीं. जलियावाला बाग कांड ने उनको बहुत आहत किया था और वहीं से उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के लिए काम करने का निर्णय लिया था.

भौतिक सुख सुविधाओं से दूर उन्होंने महात्मा गांधी के साथ देशहित के लिए काम किया. वर्ष 1934 में अमृत कौर हमेशा के लिए महात्मा गांधी के आश्रम में रहने चली गयीं. उन्होंने दलितों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार के खिलाफ भी आवाज उठायी थी. विदेश से पढ़ाई करके जब वह वापस भारत लौटीं, तब उनकी मुलाकात मुंबई में महात्मा गांधी से हुई. वह उनके विचार से बहुत प्रभावित हुईं थीं. उसी दौरान वह ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का हिस्सा बन गयी. भारत की आजादी के बाद अमृत कौर जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में केंद्र सरकार में शामिल हुईं.

अमृत कौर पहली महिला थीं जो केंद्र में पद संभाल रही थीं. अमृत कौर ने ̔स्वास्थ विभाग̕ का कार्यभार संभाला. केंद्र सरकार में अमृत कौर एकमात्र ईसाई थीं. वर्ष 1957 तक अमृत कौर भारत की ̔स्वास्थ्य मंत्री थीं. आजादी के बाद अमृत कौर जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में केंद्र सरकार में शामिल हुईं. अमृत कौर पहली महिला थीं, जो केंद्र में पद संभाल रही थीं. अमृत कौर ने ̔स्वास्थ विभाग̕ का कार्यभार संभाला.

केंद्र सरकार में अमृत कौर एकमात्र ईसाई थीं. वर्ष 1950 में उन्होंने ̔विश्व स्वास्थ्य सम्मेलन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा था. ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली̕ की स्थापना में भी उनकी प्रमुख भूमिका रही.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel