14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दावोस जाने के क्रम में ज्यूरिख पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

ज्यूरिख : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेने के लिए दावोस जाने के क्रम में सोमवार को यहां (ज्यूरिख) पहुंचे. वह शीघ्र ही दावोस के लिए प्रस्थान करेंगे. मोदी सोमवार को दावोस में विश्व भर के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे. वह मंगलवार को मुख्य संबोधन […]

ज्यूरिख : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेने के लिए दावोस जाने के क्रम में सोमवार को यहां (ज्यूरिख) पहुंचे. वह शीघ्र ही दावोस के लिए प्रस्थान करेंगे. मोदी सोमवार को दावोस में विश्व भर के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे. वह मंगलवार को मुख्य संबोधन के अलावा वैश्विक कारोबारी समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

मोदी अपने कार्यक्रमों के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ भारत के भविष्य के संबंधों पर अपना नजरिया रखेंगे. उन्होंने देश से रवाना होने से पहले उन्‍होंने कहा था कि भारत का अन्य देशों के साथ संबंधों का हालिया वर्षों में विस्तार हुआ है. बाहरी दुनिया के साथ देश के संबंध ‘वास्तविक रूप से बहुआयामी हुए हैं जिनमें राजनीतिक, आर्थिक, सामान्य जन के स्तर पर, और सुरक्षा तथा अन्य आयाम शामिल हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें