अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर गलत कारणों से चर्चा में हैं. पिछले दिनों जाने-माने अमेरिकी अखबार ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ ने एक खबर छापी, जिसमें यह बताया गया था कि वर्ष 2006 के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के एक पोर्नस्टार के साथ रिश्ते रहे थे.
यौन संबंधों की इस बात पर चुप्पी साधे रखने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वकील के जरिये अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अपनी उम्मीदवारी के दौरान हर महीने 1,30,000 डॉलर उक्त पोर्नस्टार को दिलवाये थे.
‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ मेंयह खबर छपने के बाद व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा हैकि यह खबर पुरानी,गलत और रिसाइकल्ड है. राष्ट्रपति चुनाव से पहले भी यही रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी, जिसे खारिज कर दिया गया था.
ट्रंप के निजी वकील माइकल कोहेन ने अखबार के दावों काे बेतुकाबतातेहुए इनका खंडन किया है. खबर के मुताबिक कोहेन ने ही उक्त पोर्नस्टार, जिसका नाम स्टीफेनी क्लिफोर्ड बताया जा रहा है, को धनराशि देने की व्यवस्था की थी.
लेकिन अब यह मामला और उलझता नजर आ रहा है. इसकी वजह है वर्ष 2011 का वह इंटरव्यू, जिसमें पोर्नइंडस्ट्री में स्टॉर्मी डेनियल्स के नाम से जानी जानेवाली स्टीफेनी क्लिफोर्ड ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने यौन संबंधों पर खुलकर बात की थी.
अमेरिका के एनबीसी न्यूज के मुताबिक, लगभग सात साल पहले ‘इन टच’ मैगजीन को दिये इस इंटरव्यू में स्टीफेनी क्लिफोर्ड ने बताया है कि अमेरिकी राज्य नेवाडा के लेक ताहो में जुलाई 2006 में आयोजित सेलिब्रिटी गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान डोनाल्ड ट्रंप से उनकी मुलाकातहुई थी. इसी दौरान दोनों के बीच यौन संबंध बने.
ऐसा क्या है इस इंटरव्यू में…!
स्टीफेनी कहती हैं, मैंने ऐसा क्यों किया यह मुझे याद नहीं. लेकिन इतना अच्छी तरह याद है कि हम एक-दूसरे के साथ सेक्स कर रहे थे. और मुझे इसके बदले में कुछ नहीं चाहिए था.
‘डोनाल्ड ट्रंप चीटेड ऑन मेलानिया विद मी’ शीर्षक से छपे इंटरव्यू में स्टीफेनी आगे ने कहा है कि लेक ताहो के बाद उन दोनों की मुलाकात अगले कुछ वर्षों तक कई जगहों और कई मौकों पर हुई.
वर्ष 2011 के इस इंटरव्यू में स्टीफेनी ने कहा है कि मैं डोनाल्ड ट्रंप की प्रशंसक नहीं रही हूं, लेकिन उनके व्यक्तित्व में एक आकर्षण जरूर है. डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने संबंधों पर स्टीफेनी ने कहा, हम जब कभी मिलते तो हमारे बीच हंसी-मजाक चलता था.
स्टीफेनी के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हेंअपनीबेटी की तरह सुंदर और स्मार्ट बताया था. इंटरव्यू के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप के साथ स्टीफेनी कीआखिरी मुलाकात वर्ष 2009 के अंत या 2010 की शुरुआत में हुई थी.
खबरों के मुताबिक, स्टीफेनी क्लिफोर्ड और डोनाल्ड ट्रंप के बीच वर्ष 2006 में यौन संबंध बने. और यह तब की बात है, जब मेलानिया के साथ डोनाल्ड ट्रंप की शादी को एक साल का समय बीत चुका था. डोनाल्ड ट्रंप ने वर्ष 2005 में मेलानिया से शादी की थी.