20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराबबंदी के दौरान नये साल पर जश्न मनाने के लिए निकाला एेसा तोड़, देखकर दंग रह गयी पुलिस

वेलिंगटन : इस समय पूरी दुनिया के लोग नये साल के स्वागत की खातिर जश्न मनाने में जुटे हैं. नये साल का जश्न हो आैर आज के जमाने में शराब न हो, यह नौजवानों को शायद हजम नहीं होता. सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने की मनाही हो या फिर पूरे शहर या फिर राज्य में […]

वेलिंगटन : इस समय पूरी दुनिया के लोग नये साल के स्वागत की खातिर जश्न मनाने में जुटे हैं. नये साल का जश्न हो आैर आज के जमाने में शराब न हो, यह नौजवानों को शायद हजम नहीं होता. सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने की मनाही हो या फिर पूरे शहर या फिर राज्य में शराब पीने पर निषेध लगा हो, जश्न मनाने के लिए नौजवान इसका तोड़ निकाल ही लेते हैं. एेसा ही तोड़ न्यूजीलैंड में नौजवान दोस्तों के एक समूह ने निकाला.

इसे भी पढ़ेंः नये साल के जश्न में जाम छलकाने वालों पर बिहार में रहेगी कड़ी निगाह, होटलों व रेस्टोरेंटों के लिए विशेष टीम

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, न्यूजीलैंड में दोस्तों के एक समूह ने शराबबंदी का ऐसा तोड़ निकाला, जिसे जानकर आप भी चौंकने से नहीं रह पायेंगे. इन दोस्तों ने नये साल के मौके पर शराब पीने के लिए एक अलग टापू ही बना डाला. हैरानी की बात यह है कि स्थानीय पुलिस ने भी इस टापू बनाने वाले आइडिया की तारीफ की है.

मीडिया की खबरों के अनुसार, कोरमंडल प्रायद्वीप में नये साल के जश्न के मौके पर सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने पर रोक थी. स्थानीय समाचार एजेंसी स्टफ डाॅट को डाॅट एनजेड (Stuff.co.nz) के मुताबिक, बीते रविवार को जब ताइरुआ नदी के मुहाने पर पानी का बहाव कम था, तब कुछ दोस्तों ने यहां बालू से एक टापू बनाया. यह टापू उतना ही बड़ा था, जितना बड़ा कोई पिकनिक टेबल हो. टापू बनाने के बाद सभी दोस्तों ने यहां एक लकड़ी की टेबल रखी और पूरी रात शराब पीते रहे.

एबीसी डाॅट नेट डाॅट एयू के अनुसार, चूंकि, ये दोस्त अंतरराष्ट्रीय पानी में पहुंच गये थे, तो वहां तकनीकी तौर पर कोरमंडल की शराबबंदी लागू नहीं थी. वैसे यहां पर शराबबंदी का उल्लंघन करनेवालों पर करीब 15 हजार रुपये के जुर्माने का प्रावधान था, लेकिन स्थानीय पुलिस कमांडर इंस्पेक्टर जॉन कैली ने टापू बनाने वाले इस आइडिया की तारीफ की. यहां तक कि कोरमंडल की मेयर सैंड्रा गुडी ने भी इस आइडिया की तारीफ की और इसे क्रिएटिव बताया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel