21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 की उम्र में सेक्स के लिए सहमति कितना सही?

BBC News Hindiसोशल मीडिया पर महिला और पुरुष किशोरावस्था की तस्वीरें साझा कर रहे हैं. इससे वो बता रहे हैं कि 14 साल का बच्चा सहमति देने के लिए बहुत छोटा होता है. #MeAt14 मूवमेंट वॉशिंगटन पोस्ट की एक ख़बर के जवाब में शुरू हुआ था. इसमें अलबामा के सीनेट पद के उम्मीदवार रॉय मोरे […]

BBC News Hindi
सोशल मीडिया पर महिला और पुरुष किशोरावस्था की तस्वीरें साझा कर रहे हैं. इससे वो बता रहे हैं कि 14 साल का बच्चा सहमति देने के लिए बहुत छोटा होता है.

#MeAt14 मूवमेंट वॉशिंगटन पोस्ट की एक ख़बर के जवाब में शुरू हुआ था. इसमें अलबामा के सीनेट पद के उम्मीदवार रॉय मोरे पर आरोप लगाया गया था कि जब वो 32 साल के थे तो उन्होंने एक 14 साल की लड़की का पीछा किया था.

लेकिन रिपब्लिकन उम्मीदवार ने इन आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया.

विवाद तब और गहरा गया, जब फॉक्स न्यूज़ के होस्ट सीन हैनिटि ने अपने रेडियो शो पर आरोपों के बारे में बात करते हुए ‘सहमति’ शब्द का इस्तेमाल किया. हालांकि वो इसे लेकर माफ़ी मांग चुके हैं.

ट्वीटर पर लोग #MeAt14 हैशटैग के साथ किशोरावस्था की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं और पूछ रहे हैं आख़िर 14 साल का बच्चा कैसे सहमति दे सकता है?

इस हैशटैग के साथ पहला ट्वीट गुरुवार शाम उत्तरी कैरलाइना की वक़ील कैथरिन आर एल लॉसन ने किया था. इसके बाद ऐसे पचास हज़ार ट्वीट अबतक किए जा चुके हैं.

उन्होंने बीबीसी से बातचीत में कहा कि, "14 साल की किशोरी किसी वयस्क आदमी के साथ संबंध बनाने के लिए सहमति नहीं दे सकती. यही दिखाने के लिए मैंने अपनी 14 साल की उम्र वाली तस्वीर शेयर की."

"ये सवाल क़ानूनी उम्र का नहीं, एक साझा सामाजिक मूल्य का है. जिसके तहत बच्चे हमारे संरक्षण के हक़दार हैं."

क्या मैंने सेक्स के लिए ‘हां’ कहा?

अमरीका के हर राज्य में सहमति की क़ानूनी उम्र अलग-अलग है. ये 16 से 18 वर्ष तक होती है. यानी 16 साल इसकी न्यूनतम आयु है.

ये मूवमेंट उस वक़्त और तेज़ हो गया जब डेली शो के सह निर्माता लिज्ज़ विंस्टिड ने अपनी तस्वीर साझा कर सवाल पूछा, "आप 14 साल की उम्र में कौन थे?" उन्होंने दूसरों से भी ऐसा करने को कहा.

लोगों ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदलनी शुरू कर दी और जवाब में अपनी #MeAt14 कहानियां साझा कीं.

‘उसका बलात्कार निर्भया के बाद हुआ’

एक ट्वीटर यूज़र ने बताया "ये मेरी 14 साल की उम्र वाली तस्वीर है. तब मैं आर्ट्स की छात्र थी और बालों में रिबन लगाती थी."

एक ने ट्वीट किया मुझे #MeAt14 पसंद है, "लेकिन अगर महिलाओं को तस्वीरों के ज़रिए ये साबित करना पड़े कि बच्चे, बचपन के हक़दार होते हैं तो ये चिंताजनक बात है."

अभिनेत्री अलिसा मिलानो समेत कई जानी मानी शख्सियतों ने भी इस हैशटैग के साथ ट्वीट किया है. #MeToo सोशल मीडिया कैम्पैन के पीछे भी मिलानो ही थी.

टीवी कलाकार केटी कौरिक ने पोस्ट किया, "मैं तब चॉकलेट चिप कुकी खा रही थी और बदमाशी करना सीख रही थी. मैं इस बात की बिल्कुल भी चिंता नहीं कर रही थी कि कोई 32 साल का आदमी मुझे धक्का देने की कोशिश कर रहा है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें