बीजिंग : शी जिनपिंग बुधवार को दूसरी बार चीन में सत्तारुढ कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख चुने गये हैं. शी का यह कार्यकाल पांच वर्ष का होगा. सीपीसी की पांच वर्ष में एक बार होने वाली बैठक में नये नेतृत्व का चुनाव किया जाता है. इसमें पार्टी के प्रमुख सहित पोलित ब्यूरो के सदस्यों को चुना जाता है. बंद दरवाजे के भीतर हुए मतदान में 64 वर्षीय शी को पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति का अध्यक्ष चुना गया जबकि प्रधानमंत्री ली क्विंग अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. पोलित ब्यूरो के पांच सदस्य भी चुने गये हैं.
..जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के तख्तापलट की कोशिश हुई थी नाकाम

