कुआलालंपुर : मलेशिया के एक धार्मिक स्कूल में आग लगने से आज 24 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकतर किशोर हैं. अधिकारियों ने कहा कि यह बीते कुछ वर्षों देश में हुई आगजनी की सबसे भीषण घटनाओं में से एक है.राजधानी कुआलालंपुर स्थित इस्लामी धार्मिक स्कूल ताहफिज दारुल कुरान इत्तेफाकियाह में आग आज तड़के लगी.
उत्तर प्रदेश : बागपत जिले में नाव पलटी,19 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी
बिहार : मोकामा में गंगा में डूबने से एक ही परिवार के 6 की मौत, मृतकों में बच्चे भी शामिल
अधिकारियों ने शुरुआत में 23 छात्रों और दो अध्यापकों के मारे जाने की बात कही थी. पुलिस ने बाद में आंकडों में परिवर्तन करते हुए 22 छात्रों और दो अध्यापकों के मारे जाने की पुष्टि की. पुलिस प्रमुख सिंह ने बताया कि छह अन्य छात्र अस्पताल में भर्ती हैं जिनकी हालत गंभीर है. कुछ लोग इस भीषण हादसे में सुरक्षित बच निकले.

