लाहौर : जमात – उद- दावा के चीफ रहमान मक्की ने लाहौर में एक जलसा कर भारत के खिलाफ भडकाऊ भाषण दिया. रहमान मक्की ने कहा 70 साल तक हम हिन्दुस्तान के साथ जो नहीं कर सके. अब जेहाद उस मसले का हल कर रहा है. जलसे में आये भीड़ को संबोधित करते रहमान मक्की ने कहा कि हमने हुक्मरानों से कहा था. जेहाद से पंगा मत लेना, जिहाद को अल्लाह चाहता है. जो जेहाद को रोकना चाहता है. अल्लाह उसको धक्का देता है. आज मुजाहिद खड़ा है खून देने के लिए …आजाद -ए- कश्मीर की तारीख को अंजाम तक पहुंचाने में. देर रात लाहौर में आयोजित एक जलसेंमें जमात – उद – दावा के चीफ मक्की ने भारत के खिलाफ कश्मीर में जेहाद का समर्थन किया.
ब्रिक्स समिट : आतंकवाद पर मोदी की कूटनीति में फंसा चीन, घिरा पाक, पढ़ें कैसे

