17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी-20 नेताओं ने एक सुर में कहा- आतंकवादियों के सभी पनाहगाह को दुनिया से मिटा देंगे

हैमबर्ग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित जी-20 नेताओं ने आतंकवाद की वैश्विक समस्या से निपटने के लिए संयुक्त प्रयास करने और उसे वित्तीय मदद देने वाले स्रोतों पर नकेल कसने का संकल्प लिया. सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि दुनिया के हर हिस्से से आतंकियों की सभी पनाहगाह को नष्ट किया जाना चाहिए. […]

हैमबर्ग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित जी-20 नेताओं ने आतंकवाद की वैश्विक समस्या से निपटने के लिए संयुक्त प्रयास करने और उसे वित्तीय मदद देने वाले स्रोतों पर नकेल कसने का संकल्प लिया. सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि दुनिया के हर हिस्से से आतंकियों की सभी पनाहगाह को नष्ट किया जाना चाहिए.

ट्रंप के जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने से पहले हिंसक प्रदर्शन, पुलिस पर फेंके गये बोतल और पत्थर

उन्होंने यहां जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन आतंकवाद से निपटने पर 21 बिंदुओं वाले संयुक्त घोषणा पत्र में आपराधिक न्याय संबंधी कार्रवाई, एहतियातन कदम उठाने एवं संचालनात्मक सूचना साझा करने को लेकर खुफिया, कानून प्रवर्तन एवं न्यायिक प्राधिकारियों के बीच सूचना का तेज एवं लक्षित आदान प्रदान करने का संकल्प लिया.

जी-20 नेताओं ने आतंकवादी गतिविधियों के लिए वित्तीय मदद को रोकने के लिए यह संकल्प दोहराया कि वे संपूर्ण अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली को आतंकवादियों को वित्तीय मदद देने के प्रतिकूल बनाएंगे और निजी क्षेत्र के साथ मिलकर काम करने समेत सूचना के आदान प्रदान को बढाएंगे. नेताओं ने इंटरनेट और सोशल मीडिया का दुरुपयोग करके आतंकी गतिविधियों के लिए फंड एकत्र करने, लोगों की भर्ती करने और कट्टरपंथ को बढावा देने पर रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठाये जाने की अपील की.

हैमबर्ग में मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भरी हुंकार, शी चिनफिंग भारत की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सके

उन्होंने निजी क्षेत्र के संचार सेवा प्रदाताओं से भी वेब से घृणा फैलाने वाली सामग्री हटाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें