झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी, तो केंद्र सरकार की कार्यशैली के विरोध में विपक्षी दलों के नेता इस्तीफ दे देंगे. उन्होंने झारखंड की राजधानी रांची में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है. इसके खिलाफ विपक्ष एकजुट हो रहा है. राजघाट पर कल सभी विपक्षी दलों ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो झारखंड समेत पूरे देश में विरोधी दल के सभी नेता इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने कहा कि रांची में आज इस विषय पर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की जायेगी और राहुल गांधी को हुई सजा के बाद केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ किस तरह से आंदोलन करना है, उसकी रूपरेखा तय करेंगे. बता दें कि मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने के मामले में सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनायी. इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी. इसके बाद से कांग्रेस ने देश भर में केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज कर दिया है.
Jharkhand Congress in-charge Avinash Pandey has said that if needed, the leaders of the opposition parties will resign in protest against the working style of the central government. He said at Birsa Munda Airport in Jharkhand's capital Ranchi that the government wants to suppress the voice of the opposition. The opposition is uniting against this. Yesterday at Rajghat, all the opposition parties said that if the need arises, all the leaders of the opposition parties in the whole country including Jharkhand will resign. He said that this topic will be discussed with all the senior leaders of the party in Ranchi today and after the conviction of Rahul Gandhi, how to protest against the central government and the BJP, will decide its outline. Explain that in the case of commenting on the Modi surname, a court in Surat convicted Rahul Gandhi and sentenced him to two years. After this, the Lok Sabha Secretariat issued a notification canceling the membership of Rahul Gandhi. Since then, the Congress has intensified the agitation against the central government across the country.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए