22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी उपचुनाव के लिए बेबी देवी और यशोदा देवी ने दाखिल किया नामांकन, देखें VIDEO

डुमरी उपचुनाव की तस्वीर अब साफ हो गयी है. मुख्य मुकाबला एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी और आईएनडीआईए प्रत्याशी बेबी देवी के बीच होगा. दोनों उम्मीदवारों ने आज आखिरी दिन अपना नामांकन दाखिल किया. यशोदा देवी के नामांकन में सुदेश महतो शामिल हुए. सीएम कर रहे हैं बेबी देवी के लिए जनसभा.

डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन दोनों प्रमुख उम्मीदवारों ने परचा दाखिल कर दिया. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता बेबी देवी ने इंडिया नेशनल डेवलपमेंट इन्क्लुसिव अलायंस (आईएनडीआईए) के उम्मीदवार के तौर पर, तो आजसू की नेता यशोदा देवी ने नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया. बृहस्पतिवार को दोनों उम्मीदवारों ने गिरिडीह में परचा दाखिल किया. यशोदा देवी के नामांकन में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, पूर्व सांसद डॉ रवींद्र राय, विधायक रणधीर सिंह, डुमरी के बीजेपी नेता प्रदीप साहू शामिल हुए. वहीं, दिवंगत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी के नामांकन में झामुमो विधायक मथुरा महतो, कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह, योगेंद्र महतो व अन्य शामिल हुए. डुमरी में 5 सितंबर को वोटिंग होगी. 8 सितंबर को मतगणना करायी जायेगी. इसी दिन परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. पूरा वीडियो आप भी देखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें