जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) लगातार सुर्खियों में हैं. उनका नाम जबसे ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा है लगातार उनसे पूछताछ जारी है. हाल ही में 200 करोड़ रुपये मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 8 घंटे तक उनसे पूछताछ की गई थी. जैकलीन फर्नांडीज पहले ही बता चुकी हैं कि वो सुकेश के साथ संपर्क में थी और उसने कई महंगे तोहफे भी उन्हें दिये थे. हालांकि उनका कहना है कि वो उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में नहीं जानती थी. अब खबरें हैं कि जैकलीन सुकेश से शादी करने की प्लानिंग कर रही थी और उन्होंने उसे अपने सपनों के राजकुमार की तरह सोचा था. एएनआई से बात करते हुए विशेष पुलिस आयुक्त (ईओडब्ल्यू) रविंदर यादव ने कहा, "जैकलीन फर्नांडिस के लिए और ज्यादा परेशानी है क्योंकि उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर के साथ रिश्ता नहीं छोड़ा, उसके आपराधिक इतिहास को जानने के बाद भी. लेकिन नोरा फतेही ने खुद को अलग कर लिया."
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए