आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी अब नूपुर शिखारे से हो गई है. इस जोड़े ने 3 जनवरी को अपने परिवार और दोस्तों की उपस्थिति में शादी किया था. बाद में उन्होंने उदयपुर में धूमधाम से शादी रचाई. कपल की मेहंदी और संगीत की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. बीते दिनों मुंबई में उनकी शादी की रिसेप्शन पार्टी हुई. जिसमें नवविवाहित जोड़े को अपने परिवार के सदस्यों, आमिर खान, रीना दत्ता, जुनैद खान, आजाद खान, नुपुर शिखारे की मां और अन्य लोगों के साथ पोज देते देखा गया. रिसेप्शन पार्टी के लिए आयरा ने खूबसूरत लाल लहंगा पहना था, जबकि नुपुर ने काले रंग की शेरवानी चुनी थी. शादी के रिसेप्शन में सलमान खान, अनिल कपूर, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ, जया बच्चन, रेखा, हेमा मालिनी, शरमन जोशी, माधुरी दीक्षित, जूही चावला, दिलीप जोशी, कार्तिक आर्यन और अन्य कई बॉलीवुड हस्तियां पहुंचीं. रिसेप्शन पार्टी में शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे. डंकी स्टार ने ब्लैक ब्लेजर, सफेद शर्ट को चुना और हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे. आयरा खान के खास दिन पर गौरी खान लाल रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. शाहरुख खान को आमिर खान के साथ बातचीत करते और नवविवाहित जोड़े से मिलते देखा गया. उन्होंने आमिर के साथ तस्वीर भी खिंचवाई.
लेटेस्ट वीडियो
आयरा खान-नूपुर शिखारे की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड सितारों ने बिखेरा जलवा, VIDEO देख नहीं हटेगी नजरें
आयरा खान और नूपुर शिखारे अब पति-पत्नी बन चुके हैं. कपल ने अपने करीबी परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में अपनी शादी का रेजिस्ट्रेशन कराया था. अब उनकी रिसेप्शन पार्टी हुई, इसमें कई बॉलीवुड सितारों ने महफिल जमाई.
By Ashish Lata
Modified date:
By Ashish Lata
Modified date:
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

