Viral video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि आगरा मेट्रो ट्रेन के एक कोच के अंदर हल्दी फंक्शन चल रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर @approved_by_divyanta ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बताया गया कि यूपी के आगरा मेट्रो में यह समारोह चल रहा है. साथ ही आगरा मेट्रो कई तरह के स्पेशल ऑकेजन पर कोच रेंट पर देती है, लेकिन समारोह के दौरान किसी भी तरह के खाने की चीजों को लाना मना है. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए है. जिसके बाद UPMRC को खुद सामने आकर जवाब देना पड़ गया. इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्होंने किए गए दावे को फेक बताया है. साथ ही स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि यह एक निजी बसंत पंचमी-थीम कि पार्टी थी, न कि हल्दी सेरेमनी. आगरा मेट्रो में किसी भी तरह के शादी के इवेंट को करने की अनुमति नहीं है.
साथ ही आपको बता दें कि लखनऊ मेट्रो ने थोड़े दिनों पहले ही कुछ खास सुविधाओं की शुरुआत की है, जिसमें यात्री को मेट्रो कोच और स्टेशन परिसर में खास मौकों जैसे बर्थडे, किटी पार्टी और अन्य फंक्शन के लिए बुकिंग कराने की सुविधा मिलेगी हैं. UPMRC के मुताबिक बुकिंग आपको 10 दिन पहले उनके वेबसाइट Upmrcipress@upmrcl.co.in से या मोबाइल नंबर 9696104938 पर संपर्क करके करवाना होगा.
यह भी पढ़े: Viral Video: भ्रष्ट अधिकारी पर लोगों ने उड़ा नोट, वीडियो हुआ वायरल
यह भी पढ़े: Viral Video: फायरफाइटर्स का नया अंदाज गाने और डांस से मचाया धमाल, वीडियो वायरल