AUS Vs IND: ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 51 रनों से हरा दिया. जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज हार गई है. शानदार बैटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है. इसके पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए. 390 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 338 रन ही बना सकी. भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने 87 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली. इस दौरान कैप्टन कोहली ने 7 चौके और 2 छक्के भी लगाए. इसके अलावा लोकेश राहुल ने 76 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 4 चौके और पांच छक्के लगाए. लेकिन, भारत की हार को नहीं टाल सके.