सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर का आज 94वां जन्मदिवस है. लता मंगेशकर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने कभी शादी नहीं की. इसके पीछे दो कारण बताए जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कम उम्र से ही,उन्होंने अपने भाई-बहनों की देखभाल की थी. अपने भाई-बहनों की देखभाल करने से लेकर उन्हें उनके करियर में स्थापति करने में वो बहुत मशगूल हो गईं कि कभी उन्होंने शादी के बारे में सोचा ही नहीं. रिपोर्ट्स में दूसरा कारण ये बताया जाता है कि लता मंगेशकर और डूंगरपुर राजघराने के महाराजा राज सिंह एक-दूसरे से बहुत प्यार करते थे. हालांकि राज के परिवारवाल इस रिश्ते के खिलाफ थे.
Today is the 94th birthday of the queen of tunes, Lata Mangeshkar. Talking about Lata Mangeshkar's personal life, she never married. Two reasons are given behind this. According to media reports, he took care of his siblings from an early age. She became so engrossed in taking care of her siblings and establishing them in their careers that she never thought about marriage. The second reason said in the reports is that Lata Mangeshkar and Maharaja Raj Singh of Dungarpur royal family loved each other very much. However, Raj's family was against this relationship.