Corona Facts: दुनियाभर में कोरोना के मामलों को देखते हुए गाइडलाइंस फॉलो करने की अपील की जा रही है. इसी बीच कोरोना के नए वैरिएंट्स ने मुश्किलें बढ़ा दी है. करीब डेढ़ साल से लोग कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहन रहे हैं. अब, वैज्ञानिकों के नए अध्ययन ने लोगों की टेंशन बढ़ाई है. कनाडा के वाटरलू विश्वविद्यालय की स्टडी में नीले रंग वाले सर्जिकल फेस मास्क को कोरोना संक्रमण से बचाव में असरदार नहीं माना है. वैज्ञानिकों का कहना है कि संक्रमण से बचने के लिए दूसरे तरह के मास्क पहनने चाहिए. सर्जिकल फेस मास्क एरोसोल की बूंदें सही तरीके से नहीं रोकती है. स्टडी में दावा किया गया है कि नीले सर्जिकल मास्क कोरोना संक्रमण के खिलाफ 10 फीसदी ही प्रभावी हैं.
देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, मोबाइल, गैजेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए