डुमरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन समर्थित झामुमो की प्रत्याशी बेबी देवी को जिताने के लिए झामुमो कमर कस चुका है. उपचुनाव में मुख्य प्रचारक की भूमिका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. झामुमो विधानसभा क्षेत्र में सीएम हेमंत सोरेन की ताबड़तोड़ रैली की तैयारी कर रहा है. झामुमो के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने बताया कि श्री सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री भी हैं और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. इस चुनाव में उनकी अहम भूमिका रहेगी. डुमरी विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रखंड आते हैं. नवाडीह, डुमरी और चंद्रपुरा प्रखंड मुख्यालयों में उनकी रैली भी होगी. साथ ही जनता की मांग पर अन्य जगहों पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष का कार्यक्रम रखा जायेगा. इसकी तैयारी पार्टी कर रही है कि किस-किस दिन श्री सोरेन की रैली होनी है. श्री पांडेय ने कहा कि हमारी तैयारी पुख्ता है. पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए जी-जान से जुटा हुआ है.
लेटेस्ट वीडियो
Video: डुमरी उपचुनाव – स्टार प्रचारक होंगे सीएम हेमंत सोरेन
डुमरी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 'इंडिया' गठबंधन समर्थित झामुमो की प्रत्याशी बेबी देवी को जिताने के लिए झामुमो कमर कस चुका है. उपचुनाव में मुख्य प्रचारक की भूमिका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे.
Modified date:
Modified date:
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
