33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार में 11 जिले बाढ़ से प्रभावित, करीब 24 लाख की आबादी पर गहराया संकट

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. हर गुजरते दिन के साथ नये इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है. सोमवार की शाम तक राज्य के 11 जिलों के 93 प्रखंडों की 765 पंचायतें बाढ़ से घिर चुकी थी. इससे करीब 24 लाख की आबादी प्रभावित हुई है. हालात को देखते हुए लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों में हेलिकॉप्टर से लगातार फूड पैकेट गिराये जा रहे हैं. राज्य में बाढ़ पीड़ितों के लिए सात सौ से ज्यादा सामुदायिक किचन चलाये जा रहे हैं. इससे करीब तीन लाख लोगों को हर दिन खाना उपलब्ध कराया जा रहा है. बाढ़ के प्रकोप को देखते हुए राज्य में 29 राहत शिविर भी चलाये जा रहे हैं. इन शिविरों में 13 हजार लोगों को रखा गया है.

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. हर गुजरते दिन के साथ नये इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है. सोमवार की शाम तक राज्य के 11 जिलों के 93 प्रखंडों की 765 पंचायतें बाढ़ से घिर चुकी थी. इससे करीब 24 लाख की आबादी प्रभावित हुई है. हालात को देखते हुए लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों में हेलिकॉप्टर से लगातार फूड पैकेट गिराये जा रहे हैं. राज्य में बाढ़ पीड़ितों के लिए सात सौ से ज्यादा सामुदायिक किचन चलाये जा रहे हैं. इससे करीब तीन लाख लोगों को हर दिन खाना उपलब्ध कराया जा रहा है. बाढ़ के प्रकोप को देखते हुए राज्य में 29 राहत शिविर भी चलाये जा रहे हैं. इन शिविरों में 13 हजार लोगों को रखा गया है. राज्य में जारी बाढ़ के प्रकोप के बीच मौसम विभाग के अलर्ट ने भी चिंता बढ़ा दी है. दरअसल, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक एक अगस्त तक उत्तर बिहार और नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश की आशंका है. उत्तर बिहार में पहले से ही 15 जिलों की सात नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. नेपाल में और बारिश होने की सूरत में कटिहार से लेकर गोपालगंज तक बाढ़ का संकट बढ़ेगा. कई तटबंधों पर पहले से ही भारी दबाव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें