15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43,000 के पार, डिमांड बेस्ड एंटीजन जांच से तुरंत रिजल्ट

बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. राज्य में जारी लॉकडाउन के बावजूद लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. हालात यह है कि राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है. राहत की बात यह है कि बिहार में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. बिहार में 27 हजार से ज्यादा संक्रमित ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 43591 हो गयी है. 26 जुलाई को 731, जबकि 27 जुलाई को 1749 केस मिले. वहीं, 27,350 मरीज ठीक हो चुके हैं.

बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. राज्य में जारी लॉकडाउन के बावजूद लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. हालात यह है कि राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है. राहत की बात यह है कि बिहार में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. बिहार में 27 हजार से ज्यादा संक्रमित ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार बिहार में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 43591 हो गयी है. 26 जुलाई को 731, जबकि 27 जुलाई को 1749 केस मिले. वहीं, 27,350 मरीज ठीक हो चुके हैं. मंगलवार दोपहर के आंकड़ों के अनुसार बिहार के पटना में सबसे ज्यादा मरीज हैं. 27 जुलाई के आंकड़ों के मुताबिक पटना, नालंदा, मुजफ्फरपु और गया ऐसे जिले हैं जहां सौ से ज्यादा मामले मिले हैं. पटना में 306 मामले मिले हैं, वहीं 162 मरीज अकेले मुजफ्फरपुर में मिले हैं. नालंदा और गया में भी 121 और 115 मरीज मिले हैं. इसी बीच बड़ी खबर यह है कि बिहार के सभी पीएचसी में एंटीजन किट उपलब्ध करा दी गयी है. इसके साथ ही पीएचसी स्तर भी पूरी तरह से कोरोना संक्रमण की जांच शुरू हो गयी है. इससे प्रतिदिन कोरोना संक्रमण जांच की क्षमता साढ़े पांच हजार तक बढ़ जाएगी. राज्य सरकार ने रोजाना 20 हजार कोरोना सैंपल के जांच का लक्ष्य रखा है. कोरोना संक्रमण के लक्षण वाला कोई भी व्यक्ति पीएचसी में जाकर फ्री में एंटीजन टेस्ट करा सकता है. लक्षण वाले व्यक्ति की सुलभता से जांच करने के मकसद से यह सुविधा डिमांड बेस्ड उपलब्ध करायी गयी है. जांच की रिपोर्ट भी पीएचसी में ही मिल जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें