झारखंड की पारा एथलीट असुंता टोप्पो ने पैरा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया है. असुंता की इस उपलब्धि पर उन्हें प्रभात खबर की ओर से झारखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है. असुंता गुमला जिले की चैनपुर प्रखंड की रहने वाली हैं. असुंता टोप्पो नि:शक्त हैं. माता-पिता नहीं रहे. आर्थिक तंगी के बीच 1000 रुपये विकलांग पेंशन एवं बड़ी बहन की मदद से असुंता ने पीजी तक की पढ़ाई की. असुंता खपड़ैल घर में रहती हैं. आर्थिक तंगी में भी पैरा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता. अभी पांच दिन पहले मलेशिया में भी देश के लिए गोल्ड मेडल जीता है. मलेशिया जाने के लिए जारी जिला परिषद सदस्य ने 60 हजार रुपये असुंता को दिये थे. इसके बाद मलेशिया जाकर पैरा थ्रो बॉल में गोल्ड मेडल जीता.
लेटेस्ट वीडियो
पैरा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भारत के लिए स्वर्ण जीतने वाली असुंता टोप्पो को मिला झारखंड गौरव सम्मान
झारखंड की पारा एथलीट असुंता टोप्पो ने पैरा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाया है. असुंता की इस उपलब्धि पर उन्हें प्रभात खबर की ओर से झारखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है.
Modified date:
Modified date:
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
