21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Varanasi News: पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से पहले सपा नेता हुए नजरबंद, पुलिस पर लगा ये आरोप

Pm Narendra Modi Varanasi Visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी गुरुवार को काशी दौरे पर आ रहे हैं, जहां वह अपने संसदीय क्षेत्र में साढ़े चार घंटे तक रहेंगे और इस दौरान पीएम मोदी नई शिक्षा नीति के संबंध में शिक्षा मंत्रालय के तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे.

Pm Narendra Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी गुरुवार को काशी दौरे पर आ रहे हैं, जहां वह अपने संसदीय क्षेत्र में साढ़े चार घंटे तक रहेंगे और इस दौरान पीएम मोदी नई शिक्षा नीति के संबंध में शिक्षा मंत्रालय के तीन दिवसीय अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे. इतना ही नहीं, वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. वहीं पीएम के दौरे से पहले एक बड़ी खबर आ रही है. समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने ये आरेप लगाया है कि पीएम के आगमन के पहले पार्टी के कई नेताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है.

समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष विष्णु ने आरोप लगाया है कि वाराणसी पुलिस ने 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के घर पर पुलिस का पहरा है और महानगर अध्यक्ष के घर पर भी पुलिस तैनात है. ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के आने के पहले विरोधी दलों के नेताओं के विरोध प्रदर्शन की संभावना को देख नेताओं को घर में ही पुलिस द्वारा नजर बंद कर दिया गया है.

Also Read: PM Modi Varanasi Visit Live: काशी को सौगात देने आज आ रहे PM मोदी, जानें क्या है खास

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र मैं आ रहे है.पीएम के दौरे को ले कर सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां अतरिक्त सर्तकता बरत रही हैं. एसपीजी की अभेद्य सुरक्षा घेरे में रहने वाले पीएम मोदी के पूर्व आंध्र प्रदेश के कार्यकर्म के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा काले गुब्बारे उड़ाए गए थे. पीएम कार्यकर्म के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसी अत्यधिक सर्तकता बरतने की तैयारी मैं है. सुरक्षा एजेंसी ने पहले ही ये जानकारी दी थी कि पीएम के कार्यकर्म में काले गुब्बारे या काला कपड़ा दिखाने वालो के खिलाफ पुलिस शख्ती से पेस आएगी. पीएम के वाराणसी दौरे के दौरान एयरपोर्ट से लेकर कार्यकर्म स्थल तक ऊंची बिल्डिंग पर छत पर निगरानी के लिए रूफ टॉप फोर्स तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel