13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काशी को 2024 के अंत तक मिलेगा अत्याधुनिक स्टेडियम, BCCI द्वारा संचालित होगा प्रदेश का इकलौता क्रिकेट स्टेडियम

अगले साल के अंत तक काशी को अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम की सौगात मिल सकती है. यह उत्तर प्रदेश का पहला क्रिकेट स्टेडियम होगा जो सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा. जिसका संचालन बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया) करेगा.

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को दोपहर बाद वाराणसी पहुंचे. वाराणसी पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर लैंड करने के उपरांत सीएम योगी सीधे काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में पहुंचे. इसके बाद सीएम योगी श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने बाबा विश्वेश्वर का षोडशोपचार विधि से अभिषेक कर दर्शन-पूजन किया. जून महीने में मुख्यमंत्री की ये तीसरी वाराणसी यात्रा है. इससे पहले वे 11 जून और 15 जून को भी वाराणसी का दौरा कर चुके हैं.

काशी को अगले साल मिलेगी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात

अगले साल के अंत तक काशी को अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम की सौगात मिल सकती है. अगर ऐसा हुआ तो इसका निर्माण रिकॉर्ड समय में होगा. सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस यह उत्तर प्रदेश का पहला क्रिकेट स्टेडियम होगा, जिसका संचालन बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया) करेगा. लांग टर्म लीज तहत वह हर साल इसके एवज में एक तय रकम भी सरकार को देगा. करीब 31 एकड़ के परिसर में बन रहे इस स्टेडियम के निर्माण में करीब 350 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसकी सिटिंग कैपिसिटी (बैठने की या दर्शक क्षमता) 30 हजार होगी.

युवा खिलाड़ियों के हुनर को निखारने का बेहतरीन केंद्र बनेगा

काशी का यह स्टेडियम पूर्वांचल ही नहीं सटे हुए बिहार, मध्य प्रदेश (एमपी), छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों के हुनर को निखारने का बेहतरीन केंद्र बनेगा. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में वर्ल्ड क्लास क्रिकेट स्टेडियम का प्रस्ताव पहले से था. समस्या जमीन की थी. पूरी प्रक्रिया में सितंबर 2022 से तेजी आयी. जमीन की खरीद के लिए 120 करोड़ रुपये का बजट कैबिनेट से मंजूर होने के बाद करीब 31 काश्तकारों से जमीन खरीदी गयी.

यूपीसीए को सौंपी जा चुकी है जमीन

खास बात यह रही कि यह पूरी प्रक्रिया विवादरहित रही. सरकार की ओर से जमीन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) को सौपीं जा चुकी है. इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में देश की सबसे नामचीन संस्थाओं में से एक लार्सन एंड टुब्रो (एलएनटी) को इसकी कार्यदायी संस्था बनाया गया है. डिजाइन को अंतिम रूप दिया जा रहा है. डिजाइन/नक्शे पर अंतिम निर्णय होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Also Read: बुलंदशहर में बेटे ने पैसे और जमीन के लालच में कराई थी पिता की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
प्रतिभाओं को निखारने का जरिया बनेगा यह स्टेडियम

अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण डॉ. नवनीत सहगल ने कहा कि यूपी में क्रिकेट की प्रतिभाओं की भरमार है. सुरेश रैना, चाइनामैन कहे जाने वाले कुलदीप यादव, लेग स्पिनर पीयूष चावला, फास्ट बॉलर प्रवीण कुमार, बल्लेबाज के साथ कमाल के फील्डर रहे मोहम्मद कैफ जैसे नामचीन खिलाड़ी उत्तर प्रदेश से ही रहे हैं. आईपीएल और अन्य लीगों में भी प्रदेश के कई खिलाड़ी बेहतर कर रहे हैं. काशी का स्टेडियम इनके साथ अन्य प्रतिभावान युवा क्रिकेटरों की प्रतिभा निखारने का जरिया बनेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि आबादी के अनुरूप उत्तर प्रदेश खेलों में भी सिरमौर बने. यह प्रयास उसी मंशा की एक कड़ी है.

मोदी और योगी की इस सौगात से बेहद खुश हूं

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि ‘मैं उत्तर प्रदेश से हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के रूप में जो सौगात देने जा रहे हैं, उस पर एक क्रिकेटर होने के नाते मेरी खुशी और बढ़ जाती है. देवाधिदेव महादेव की काशी की अपनी अहमियत है. दुनिया के प्राचीनतम नगरों में शुमार काशी को तीनों लोकों में न्यारी कहा जाता. हर कोई एकबार देश की इस सांस्कृतिक नगरी काशी में आना चाहता है. ऐसे में देश-दुनिया का हर खिलाड़ी काशी में खेलने को लेकर रोमांचित होगा.

यह पूर्वांचल ही नहीं सटे हुए मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड एवं छत्तीसगढ़ के युवा खिलाड़ियों के हुनर को निखारने के बेहतरीन केंद्र बनेगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच, जिम, क्लब और पिचें इनका जरिया बनेंगी. एक बार जब यहां रणजी, आईपीएल, टी-20 और टेस्ट मैचेज शुरू हो जाएंगे तो यह स्टेडियम हॉस्पिटैलिटी, टूरिज्म एवं इससे जुड़े सेक्टर के लिए भी बूस्टर साबित होगा.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel