ePaper

शादी, साजिश और शिलांग में कत्ल राजा रघुवंशी केस में गिरफ्तार हुए चेहरों ने उगले रोंगटे खड़े कर देने वाले राज!

9 Jun, 2025 3:43 pm
विज्ञापन
शादी, साजिश और शिलांग में कत्ल राजा रघुवंशी केस में गिरफ्तार हुए चेहरों ने उगले रोंगटे खड़े कर देने वाले राज!

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश उनकी पत्नी सोनम ने प्रेमी के साथ मिलकर रची. शादी के 6 दिन बाद शिलांग में राजा की हत्या कर दी गई. अब तक 8 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें सोनम, उसका प्रेमी और उसके तीन दोस्त शामिल हैं.

विज्ञापन

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के नवविवाहित राजा रघुवंशी की हत्या का मामला अब एक हाई-प्रोफाइल मर्डर मिस्ट्री बन चुका है, जिसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मेघालय तीनों राज्यों की पुलिस की सक्रिय भूमिका बन गई है. हत्याकांड की जड़ें इंदौर से निकलकर शिलांग में कत्ल और फिर गाजीपुर में गिरफ्तारी तक जा पहुंची हैं.

प्रेम, विश्वासघात और मौत – एक संगठित हत्या की कहानी

राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में सोनम से हुई थी. पर विवाह से पहले ही सोनम का अपने ही परिवार की प्लाईवुड दुकान में काम करने वाले राज कुशवाहा नामक युवक से प्रेम संबंध चल रहा था. शादी के महज छह दिन बाद ही सोनम और उसके प्रेमी ने मिलकर राजा को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.

शिलांग में हनीमून के बहाने ले जाकर पति की हत्या

शादी के बाद सोनम और राजा हनीमून पर मेघालय की राजधानी शिलांग गए. वहीं पर सोनम ने अपने प्रेमी राज और उसके तीन दोस्तों के साथ मिलकर राजा की हत्या कर दी. सोनम ने जानबूझकर राजा को डबल डेकर क्षेत्र में ले जाकर उसे मौत के हवाले कर दिया. शव मिलने के बाद ही पूरे मामले ने गंभीर मोड़ लिया.

हत्या की प्लानिंग में चार और साथी शामिल

सोनम के प्रेमी राज कुशवाहा ने इस साजिश में अपने तीन दोस्तों विशाल सिंह, आनंद कुर्मी और आकाश राजपूत को भी शामिल किया. सभी ने मिलकर राजा और सोनम को पहले गुवाहाटी और फिर शिलांग भेजा. जब सोनम राजा को डबल डेकर लेकर गई, तब तीनों दोस्त पहले से वहां मौजूद थे.

मोबाइल लोकेशन से हुआ बड़ा खुलासा

मेघालय पुलिस ने जब मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो हत्या में शामिल युवकों की गतिविधियाँ उत्तर प्रदेश के ललितपुर तक जा पहुंचीं. इसी के आधार पर ललितपुर के महरौनी थाना अंतर्गत चौकी गांव से एक ही परिवार के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें आकाश राजपूत और उसके रिश्तेदार शामिल हैं.

गाजीपुर के ढाबे से सोनम गिरफ्त में

हत्या के बाद से फरार चल रही सोनम रघुवंशी को सोमवार तड़के गाजीपुर के काशी ढाबे से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब उसने अपने परिवार को फोन कर अपनी लोकेशन दी. उसे पहले अस्पताल, फिर वन स्टॉप सेंटर ले जाया गया। अब उसे मेघालय पुलिस को सौंपा जा रहा है.

सोनम का प्रेमी पांच साल छोटा, रिश्ते की जानकारी थी परिवार को

सूत्रों के अनुसार, राज कुशवाहा सोनम से पांच साल छोटा है और दोनों के बीच कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी भनक सोनम के परिवार को भी थी. परिवार का प्लाईवुड का व्यवसाय है, और वहीं काम करते हुए दोनों का रिश्ता शुरू हुआ था.

अब तक आठ गिरफ्तार, यूपी पुलिस ने पूछताछ नहीं की

इस हत्याकांड में अब तक कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोनम से कोई पूछताछ नहीं की है. एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने पुष्टि की कि मेघालय पुलिस सोनम को लेकर गाजीपुर पहुंची और उसे अपनी हिरासत में लेगी.

हत्या के बाद के घटनाक्रम बने जांच की चाबी

राजा का शव मिलने के बाद सोनम पर शक की सुई घूमी. उसने पहले खुद को गायब कर लिया, फिर अचानक गाजीपुर में सामने आकर खुद को परिवार को सौंपा. इस व्यवहार ने पुलिस को और संदेह में डाल दिया.

मामले की जांच तीनों राज्यों की पुलिस कर रही है

अब इस हत्याकांड की तीन राज्यों की पुलिस मिलकर जांच कर रही है-:

मेघालय पुलिस – हत्या स्थल और मुख्य केस

मध्य प्रदेश पुलिस – शादी और पारिवारिक कनेक्शन

उत्तर प्रदेश पुलिस – आरोपी व फरार लोगों की गिरफ्तारी

राजा रघुवंशी की हत्या सिर्फ एक घरेलू विवाद नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश थी, जिसमें प्रेम, धोखा, षड्यंत्र और अपराध का पूरा ताना-बाना जुड़ा हुआ है. आने वाले दिनों में यह केस और खुलासों के साथ कई परतें उजागर कर सकता है.

विज्ञापन
Abhishek Singh

लेखक के बारे में

By Abhishek Singh

Abhishek Singh is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें