33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

GIS 2023: मेहमानों को लुभाएगा यूपी की कला-संस्कृति का ये अंदाज, शाम ए अवध आयोजन में लगाएगी चार चांद…

GIS 2023: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट निवेश के अलावा प्रदेश की परंपरा और संस्कृति के लिहाज से भी बेहद अहम होगा. आज से तीन दिन तक प्रदेश की लोक कलाओं के कई रंग राजधानी लखनऊ में देखने को मिलेंगी. योगी सरकार इसके जरिए मेहमानों को प्रदेश की विविधताओं और विशेषताओं से अवगत कराएगी.

Lucknow: राजधानी लखनऊ में आज से तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2023) का आयोजन निवेश के साथ कई मायनों में बेहद अहम होगा. योगी सरकार ने GIS 2023 को यादगार बनाने के लिए खास इंतजाम किए हैं. समिट के लिए आने वाले आगंतुकों की मेहमाननवाजी और मनोरंजन के विशेष प्रबंध किए गए हैं. लखनवी अंदाज में उनका स्वगात किया जाएगा. वहीं शाम-ए-अवध आयोजन को और यादगार बनाएगी. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ​आकर्षण का केंद्र होगा.

मुख्य मंच पर मंत्र मुग्ध होंगे मेहमान 

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन आज मुख्य मंच पर शाम 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत होगी. कुल 55 मिनट तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत मुंबई के बांसुरी वादक राकेश चौरसिया करेंगे. उनके साथ ही बेंगलुरू के वायलिन वादक कुमारेश राजागोपालन, तबला वादक सत्यजीत तलवार, घाटम वादक बेंगलुरू के उल्लुर गिरिधर उडप्पा, ड्रम्स में मुंबई के गिनो राहुल बक्स, ताल वादक बेंगलुरू के प्रमाथ किरन, कीबोर्ड पर बेंगलुरू के वरुण प्रदीप और गिटारिस्ट के रूप में बेंगलुरू के ब्रुथुवा भूषण कालेब भी प्रस्तुति देंगे.

यह पूरा सेशन 20 मिनट का होगा. इसके बाद लखनऊ की आकांक्षा श्रीवास्तव कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगी. उन्हें 7 मिनट का स्लॉट दिया गया है तो वहीं चंडीगढ़ के भजन गायक हंसराज रघुवंशी 20 मिनट में अपने भक्तिमय सुर लहरियों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध करेंगे. आखिरी 5 मिनट में मथुरा की वंदना श्री फूलों की होली की प्रस्तुति देंगी.

तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

इसके साथ ही लखनऊ के प्रमुख स्थानों पर भी आज से तीन दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसमें प्रदेश के 23 कलाकार शिरकत करेंगे. इसके माध्यम से पूरा लखनऊ प्रदेश की झलक देख सकेगा. लखनऊ एयरपोर्ट पर मथुरा के गोविंद तिवारी (मयूर नृत्य), गाजीपुर के संजय कुमार (धोबिया लोक नृत्य), बांदा के रमेश पाल (दीवारी-पाईडण्डा लोकनृत्य) और झांसी के इमरान खान (राई लोक नृत्य) अपनी परफॉर्मेंस देंगे.

मुख्यमंत्री आवास (5 केडी) पर गाजीपुर के सुनील कुमार (धोबिया लोकनृत्य) और प्रदीप सिंह भदौरिया (राई लोक नृत्य) की प्रस्तुति होगी। इसी तरह, वीवीआईपी गेस्ट हाउस पर मथुरा के दिनेश शर्मा (मयूर नृत्य), महोबा के लखन लाल यादव (पाई डण्डा लोक नृत्य) की परफॉर्मेंस होगी.

Also Read: GIS 2023: कानपुर में 83 हजार करोड़ के निवेश से विकास को लगेंगे पंख, एमओयू पर हस्ताक्षर

1090 पर गोरखपुर के विंध्याचल आजाद (फरूवाही लोक नृत्य), अमेठी के अशोक त्रिपाठी (नटवरी लोक नृत्य) और लखनऊ की नीशू त्यागी (बधावा लोक नृत्य) अपनी कला प्रस्तुत करेंगी. समता मूलक चौराहा पर गाजीपुर के जीवनराम धोबिया लोक नृत्य पेश करेंगे. लोहिया पार्क चौराहा पर मथुरा की गीतकृष्णा शर्मा (मयूर नृत्य), गोरखपुर के छेदी यादव (फरूवाही लोक नृत्य) लोगों का मनोरजन करेंगे.

जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर 6 पर महोबा के अखिलेश यादव (दीवारी लोक नृत्य) और मथुरा की मणिका पाल (मयूर नृत्य) पेश करेंगे. गोमती नगर एक्सटेंशन बाईपास रोड इकाना स्टेडियम की तरफ सोनभद्र के मरहेंद्र (आदिवासी लोक नृत्य) और प्रयागराज की कृति श्रीवास्तव (ढेढ़िया लोक नृत्य), लुलू मॉल के करीब गोल्फ सिटी पर कौशांबी के संतोष कुमार (मसक बीन), पीलीभीत के रजनीश सिंह राणा (थारू लोक नृत्य) तो अवध शिल्पग्राम में सोनभद्र के रामधनी, आजमगढ़ के मुन्ना लाल (धोबिया लोक नृत्य) और लखनऊ की मंजू (बधावा नृत्य) अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बनाए गए कई स्टेज

जीआईएस वृंदावन स्थल पर कई अन्य स्थानों पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्टेज बनाया गया है. इनमें कैफेटेरिया के पास मथुरा के खजान सिंह (बम रसिया), झांसी की राधा प्रजापति (राई लोक नृत्य), रजिस्ट्रेशन डेस्क के पास मथुरा के भरत भूषण शर्मा (मयूर नृत्य), अयोध्या के माता प्रसाद वर्मा (फरूवाही लोक नृत्य), गार्डन एरिया पर अयोध्या की संगीता आहूजा (बधावा लोक नृत्य) मथुरा के राजेश शर्मा (मयूर नृत्य) और ड्रोन शो एरिया पर अयोध्या के विजय यादव (फरूवाही लोक नृत्य) और प्रयागराज की पूर्णिमा (ढेढ़िया लोक नृत्य) की प्रस्तुतियां देंगी.

ड्रोन शो से उकेरी जाएगी बदलते यूपी की तस्वीर

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ आज शाम को ड्रोन शो का भी आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में 600 ड्रोन की उपस्थिति में विशिष्ट लाइटिंग शो से पूरा वेन्यू जगमगा उठेगा. साथ ही आयोजन स्थल के आकाश में रंग-बिरंगी रोशनी में सराबोर होकर एक अलग ही आभा प्रस्तुत होगी. इसमें रंग-बिरंगी रोशनी के बीच बदलते उत्तर प्रदेश की तस्वीर उकेरी जाएगी. इस ड्रोन शो कम लाइटिंग शो का मेहमान दर्शक दीर्घा में बैठकर दीदार कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें