11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Noida Crime: घरेलू सहायिका से मारपीट करने वाली महिला शेफाली कौल गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी आज

सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी साद मियां खान के मुताबिक वादी ने बताया कि शैफाली कौल नाम की महिला ने उसकी बेटी को पहले बंधक बनाया और बाद में उसके साथ मारपीट की. इस मामले में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

Noida: नोएडा के सेक्टर 121 के क्लियो काउंटी सोसाइटी में घरेलू सहायिका से क्रूरता और मारपीट करने वाली महिला वकील शेफाली कौल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शेफाली कौल को आज कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस के मुताबिक पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर शेफाली कौल के खिलाफ और भी धाराएं बढ़ाई जा सकती है.

हाथ जोड़ने के बाद भी दिल नहीं पसीजा

नोएडा के के सेक्टर-120 की हाई प्रोफाइल सोसाइटी का एक वीडियो बेहद सुर्खियों में है. इसमें घरेलू काम करने वाली एक लड़की को नोएडा के काउंटी सोसाइटी में रहने वाली उसी मालकिन ने बुरी तरह पीटा. वीडियो में नजर आ रहा है कि किस तरीके से नौकरानी मालकिन के आगे हाथ जोड़ रही है और उसके बावजूद भी महिला उसको जबरदस्ती पीटकर लिफ्ट में ले जा रही है. यह सारी तस्वीरें लिफ्ट के सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. इसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से महिला का कृत्य उजागर हो गया.

Undefined
Noida crime: घरेलू सहायिका से मारपीट करने वाली महिला शेफाली कौल गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी आज 4
घरेलू सहायिका का कराया गया मेडिकल

किसी तरह घरेलू सहायिका के घरवालों को जानकारी मिली तो परिजनों ने नोएडा पहुंचकर पुलिस को शिकायत दी. इसके बाद महिला वकील ने सहायिका के परिजनों को धमकी दी. कोतवाली फेज-तीन पुलिस ने इस मामले में महिला वकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है. सहायिका का मेडिकल कराया गया है.

शेफाली कौल अक्सर करती थी मारपीट

पुलिस ने आरोपी मालकिन शेफाली कौल को गिरफ्तार कर लिया. सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी साद मियां खान के मुताबिक वादी ने बताया कि शैफाली कौल नाम की महिला ने उसकी बेटी को पहले बंधक बनाया और बाद में उसके साथ मारपीट की. इस मामले में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि पीड़ित अनीता को शेफाली कौल न सिर्फ प्रताड़ित करती थीं, बल्कि उसकी जमकर पिटाई भी करती थी. इससे परेशान होकर जब अनीता भागने लगी तो शेफाली कौल ने लिफ्ट में ही पकड़कर उसके साथ मारपीट की.

Undefined
Noida crime: घरेलू सहायिका से मारपीट करने वाली महिला शेफाली कौल गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी आज 5
6 महीने का अनुबंध 31 अक्टूबर हो गया पूरा

मूल रूप से मथुरा निवासी पद्म सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बीस वर्षीय बेटी अनीता क्लियो काउंटी सोसाइटी में रहने वाली महिला वकील शेफाली कौल के घर काम करती थी. उसका छह महीने का अनुबंध 31 अक्तूबर को ही पूरा हो गया था. इसके बाद भी उससे जबरदस्ती काम कराया जा रहा था.

Also Read: UP: जनशिकायतों पर लापरवाही 24 जिले के अधिकारियों को पड़ी भारी, CM कार्यालय ने कार्रवाई के लिए लिखा पत्र.. माता पिता के साथ बेटी को भेजने से किया इनकार

आरोप है कि अनीता के साथ लगातार मारपीट कर यातनाएं दी जा रही थी. हाल ही में एक बार फिर अनीता को किसी बात पर पीटा गया. वह लिफ्ट से नीचे उतरकर भागने लगी तो शेफाली ने लिफ्ट में भी मारपीट की. इसी दौरान किसी ने अनीता के घरवालों को फोन कर सूचना दे दी. उसके माता-पिता सोसाइटी जाकर बेटी को अपने साथ ले जाने लगे तो शेफाली ने इनकार कर दिया. इसके बाद परिजनों ने कोतवाली फेज-तीन पुलिस से शिकायत की. शेफाली खुद ही अनीता को लेकर थाने आई. अनीता के चेहरे, पीठ, हाथ, पैर, गर्दन पर जलाने व चोट के कई निशान मिले हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel