10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Weather Update: मौसम विभाग का यूपी में 15 सितंबर तक बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले का वेदर अपडेट

UP Weather Update: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उससे सटे इलाकों में 15 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है.

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून के जाने का समय आ गया, लेकिन अभी तक राज्य के किसानों को अच्छी बारिश का इंतजार है. प्रदेश में इस बार अच्छी बारिश न होने के कारण किसान काफी निराश हैं. इन दिनों धान की फसल में लगातार पानी की जरूरत है, ऐसे में किसानों की उम्मीद भरी नजरें आसमान पर ही टिकी हुई हैं. हालांकि, अच्छी खबर ये है कि मौसम विभाग ने 15 सितंबर तक प्रदेशभर में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, तीन दिन के अंदर तापमान में बड़ी बदलाव देखने को मिल सकता है. राज्य के अलग-अलग इलाकों में रिमझिम बारिश के कारण एक सप्ताह तक दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. इस बीच अलग-अलग इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है.

वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को सभी 75 जिलों में सूखे की स्थिति का आकलन करने के लिए एक टीम गठित करने का निर्देश दिया. एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर सूखे की स्थिति के संबंध में रिपोर्ट मांगी है. प्रवक्ता ने कहा कि, सरकार और किसानों को राहत प्रदान कर रही है.

उन्होंने कहा कि राज्य के 62 जिलों में औसत से कम बारिश हुई है. किसानों को राहत देने के लिए प्रभावित जिलों में कर वसूली निलंबित रहेगी, उन्होंने कहा कि नलकूप बिल वसूली भी स्थगित रहेगी और उनके कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे. आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि सिंचाई विभाग अवाई सुनिश्चित करेगा. प्रवक्ता ने बताया कि नहरों में सिंचाई के लिए पानी की कमी और बिजली विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बढ़ाने का निर्देश दिया गया है ताकि प्रभावित किसानों को कुछ राहत मिल सके.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel