12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NCERT की नकली किताब छापने वाले गिरोह को यूपी एसटीएफ ने मेरठ में दबोचा, गोदाम पर छापेमारी में 35 करोड़ की किताबें व मशीन जब्त…

मेरठ: यूपी के मेरठ जनपद में एसटीएफ व पुलिस ने मिलकर एक गोदाम में छापेमारी कर करीब 35 करोड़ की नकली एनसीईआरटी की किताबें और छह प्रिटिंग मशीन बरामद की है.वहीं मौके पर 12 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. मामला परतारपुर क्षेत्र का है जहां शुक्रवार के दिन पुलिस ने एसटीएफ टीम के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है. मामले के तार कई अन्य राज्यों से भी जुड़े हैं जिसे लेकर दूसरे राज्यों में भी छापेमारी की जा रही है.

मेरठ: यूपी के मेरठ जनपद में एसटीएफ व पुलिस ने मिलकर एक गोदाम में छापेमारी कर करीब 35 करोड़ की नकली एनसीईआरटी की किताबें और छह प्रिटिंग मशीन बरामद की है.वहीं मौके पर 12 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. मामला परतारपुर क्षेत्र का है जहां शुक्रवार के दिन पुलिस ने एसटीएफ टीम के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है. मामले के तार कई अन्य राज्यों से भी जुड़े हैं जिसे लेकर दूसरे राज्यों में भी छापेमारी की जा रही है.

मेरठ में स्थानिय पुलिस ने यूपी एसटीएफ के साथ मिलकर गोदाम पर छापेमारी की

मेरठ एसएसपी के अनुसार, परतापुर के एक गोदाम में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की फर्जी पुस्तकों का गोदाम होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद स्थानिय पुलिस ने यूपी एसटीएफ के साथ मिलकर गोदाम पर छापेमारी की. पुलिस की दबिश के दौरान इस धंधे में लिप्त लोग रंगे हाथों किताब की प्रति छापते ही दबोचे गए. पुलिस ने मौके पर से 6 प्रिंटिेंग मशीन जब्त किए हैं जिससे किताबों की ये अवैध छपाई की जाती थी. मौके पर से 35 करोड़ की नकली एनसीईआरटी की किताबें को भी जब्त किया है.


किताबों का दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश के अलावा कई अन्य राज्योें में सप्लाई

जानकारी के अनुसार किताबों को दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में सप्लाई किया जा रहा था.जिसके कारण अन्य राज्यों में भी इस मामले से जुड़े तार की पुलिस खोज कर रही है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel