38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

CM योगी ने प्रियंका गांधी को बताया इंटरनेशनल नेता, बोले- उत्तर प्रदेश से ज्यादा इटली गयी होंगी

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है. सरकार और विपक्ष अपने अपने तर्कों से एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने प्रियंका गांधी के सक्रिय होने की बात पर चुटकी ली है.

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है. सरकार और विपक्ष अपने अपने तर्कों से एक-दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने प्रियंका गांधी के सक्रिय होने की बात पर चुटकी ली है.

UP Election 2022 की तैयारियों काे लेकर शुक्रवार 6 अगस्‍त को आयोजित ‘आज तक’ के एक कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी की वापसी का दावा किया है. उन्होंने कहा कि 2022 में हम अपने मुद्दों को जनता की अदालत में लेकर जाएंगे और 2014, 2017 और 2019 का ट्रैक रिकॉर्ड दोहराएंगे.

योगी आदित्यनाथ से जब यूपी में कांग्रेस के, खासकर प्रियंका गांधी के सक्रिय होने की बात कही गई तो उन्होंने यहां चुटकी लेते हुए अलग ही अंदाज में जवाब दिया. प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश में सक्रिय होने पर सीएम योगी ने चुटकी लेते हुए कहा कि वो एक बड़ी राष्ट्रीय नेता हैं. कहां आप उन्हें राज्यों के चुनाव में खपाना चाहते हैं? उन्होंने यह भी कहा कि वो राष्ट्रीय नेता क्या बल्कि अंतरराष्ट्रीय नेता हैं, जितनी बार वो उत्तर प्रदेश आयी हैं, उससे ज्यादा बाद तो इटली गयी होंगी.

Also Read: UP Election 2022: असदुद्दीन ओवैसी का तीखा प्रहार, बोले- बीजेपी और सपा में चल रही दिखावे की नूरा-कुश्ती
लॉ एंड ऑर्डर पर क्या कहा?

सीएम योगी ने यूपी में जातियों को साथ लेकर चलने की बात पर भी चर्चा की. जब उपसे पूछा गया, ऐसा माना जा रहा है कि यूपी में सीएम योगी जितने भी कानून ला रहे हैं वे सभी मुसलमानों को टारगेट किये जानेवाले कानून हैं, इसपर यूपी सीएम ने कहा कि हम किसी जाति, मजहब को ध्यान में रख कर कानून नहीं बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश की 24 करोड़ जनसंख्या को ध्यान में रखकर ही कानून बनाते हैं. सीएम ने बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश की जनता का हित होगा, तो उसमें सबका हित हो जाएगा.

Also Read: लखनऊ की इस सीट से सीएम योगी लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव? विपक्ष का बिगड़ेगा समीकरण, जनता को जाएगा बड़ा संदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें