11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा- UP में खत्म हो गया है कानून का राज, सरकार अपराधियों को दे रही संरक्षण

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा ( BJP) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि UP में कानून का राज खत्म हो गया है. अपराधी सत्ता संरक्षण में सफेदपोश बन गए हैं.

UP Assembly Elections : समाजवादी पार्टी (Samajwadi party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव(AKhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी(BJP) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है. लगता है कि यहां अपराधियों ने ही भाजपा सरकार का एनकाउंटर कर दिया है.

प्रदेश के लोगों में डर का माहौल

अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्पीड़न, हिंसा और अराजकता से प्रदेश के लोग डरे हुये हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदेश की बेटी दुष्कर्म पीड़िता महिला के आत्मदाह की घटना से यूपी शर्मसार है. महोबा में छेड़खानी का विरोध करने पर महिला को जिंदा जला दिया गया. ऐसी घटनायें भाजपा सरकार की विफलता का परिचायक है.

यूपी में अपराधियों ने किया भाजपा सरकार का एनकाउंटर

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, मथुरा में दिनदहाड़े करोड़ों की और गोरखपुर में लाखों की लूट ने एनकाउंटर वाली भाजपा सरकार के समय ध्वस्त हो चुकी ‘क़ानून-व्यवस्था’ की कलई खोलकर रख दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूट-पाट किया. यही हाल पूरे प्रदेश का है.

Also Read: मायावती ने BJP पर साधा निशाना, कहा- बाढ़ के बहाने भाजपा कर रही गंदी राजनीति, यह शर्मनाक और निंदनीय है
सत्ता के इशारे पर ढहाये जा रहे मकान

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, यह प्रदेश का दुर्भाग्य ही है कि मुख्यमंत्री कानून का पालन कराने की जगह पुलिस-प्रशासन को ठोको नीति की शिक्षा देते हैं. सरकारी सत्ता के इशारे पर विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के मकान ढ़हाये जा रहे हैं. यह सरकार जेसीबी मानसिकता से कार्य कर रही है, जिसके तहत असहमति की आवाज को दबाया जा रहा है.

यूपी को बना दिया अपराध प्रदेश

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने समाज में राजनैतिक शत्रुता पैदा की है. जिस शासन तंत्र को अपराध रोकने का कार्य करना चाहिए, वह सरकार की नीतियों का विरोध करने वाले लोगों को निपटाने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने संविधान का मजाक बना दिया है. अपराधी सत्ता संरक्षण में सफेदपोश बन गये हैं और बेगुनाहों को जेलों में डाला जा रहा है. भाजपा सरकार ने यूपी को अपराध प्रदेश बना दिया है.

Also Read: 75th Independence Day : अखिलेश यादव ने देश के नाम लिखी चिट्ठी, लोगों से कहा- ‘New UP’ बनाने का लें संकल्प

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel