30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: गोरखपुर में पहले दिन स्कूल गई मासूम का वापस आया शव, ग्राउंड में भरे पानी में डूबने से मौत

गोरखपुर के एक कॉन्वेंट स्कूल में पिता बड़े अरमान के साथ अपनी बच्ची का एडमिशन कराने पहुंचे. एडमिशन के बाद स्कूल प्रशासन ने बच्ची को स्कूल में ही छोड़ जाने की बात कही. पिता ने भी बात मान ली और बच्ची को स्कूल में पढ़ने के लिए छोड़ दिया, लेकिन शाम को घर बच्ची नहीं उसका शव आया.

Gorakhpur News: गोरखपुर के एक कॉन्वेंट स्कूल में बड़ी लापरवाही की वजह से 3 साल की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. यहां स्कूल के ग्राउंड में भरे पानी में डूबकर एक 3 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. बच्ची पहले दिन स्कूल में पढ़ने गई थी. यह पूरा मामला रामगढ़ताल इलाके के कजाकपुर मोहल्ले में स्थित एक स्कूल का है. यह घटना बुधवार दोपहर की है. फिलहाल, बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पहले दिन स्कूल गई बच्ची का वापस आया शव

पिता जगदीश नारायण शुक्ल बुधवार की सुबह करीब 8 बजे अपनी 3 साल की बच्ची दृष्टि का एडमिशन कराने एपेक्स स्कूल गए थे. प्रबंधक और कर्मचारियों के कहने पर वह अपनी बच्ची को स्कूल में छोड़कर चले गये. जिसके बाद उनकी पत्नी के पास स्कूल से फोन गया कि उनकी बच्ची को चोट लग गई है. बच्ची के परिवार वाले परेशान हो गए और स्कूल कर्मचारियों द्वारा बताए गए अस्पताल में पहुंचे. लेकिन वहां बच्ची नहीं मिली और ना ही बच्ची के अस्पताल में आने की कोई जानकारी मिली.

स्कूल के ग्राउंड में भरे पानी में डूबने से बच्ची की मौत

बच्ची के पिता ने स्कूल प्रबंधक से बेटी के बारे में जानकारी ली, तो पहले उन लोगों ने टालमटोल शुरू की, लेकिन कुछ देर के बाद स्कूल प्रबंधक खुद बच्ची का शव लेकर उसके घर पहुंचे. तीन साल की बच्ची दृष्टि का शव देखते ही घर में कोहराम मच गया. प्रबंधक ने घरवालों को बताया कि स्कूल के ग्राउंड में पानी भरा था, जिसमें डूबने की वजह से बच्ची की मौत हो गई.

स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप, जांच शुरू

क्या इतना बता देने भर से स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी खत्म हो जाती है? नहीं बल्कि ये स्कूल प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही है. ग्राउंड में पानी भरने के बावजूद 3 साल की बच्ची को ग्राउंड में जाने दिया. पिता ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

रिपोर्टर- कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें